पंचकूला: हरियाणा के एक्सटेंशन लेक्चरर (Haryana Extension Lecturer protest) द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर पंचकूला सेक्टर 5 धरना स्थल से हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के निवास स्थान के घेराव के लिए कूच किया गया, लेकिन पंचकूला पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग कर रास्ते में ही रोक दिया गया. प्रदर्शन कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर की मांग है कि उन्हें जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए और इसी के तहत आज प्रदर्शन कर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष अपनी मांग को लेकर बातचीत कर उनकी मांग को विधानसभा में रखने की मांग करेंगे.
इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ उनके निवास स्थान में भेजा गया. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि हरियाणा भर के हजारों एक्सटेंशन लेक्चरर आने वाली 1 मार्च को महा आंदोलन करने जा रहे हैं और 2 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र से 1 दिन पहले हरियाणा के एक्सटेंशन लेक्चरर भारी संख्या में एकत्रित होकर पंचकूला से विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें- नूंह में मेव समाज की महापंचायत, सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर हुई चर्चा
हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि उनके 1 मार्च के प्रदर्शन में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री भी समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज वह हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर उनकी मांगों को विधानसभा सत्र में रखने की मांग करेंगे. जिसको लेकर उनका 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ उनके निवास स्थान पर गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP