पंचकूला: मरीजों से ज्यादा पैसे वसूले जाने को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने निजी अस्पताल का दौरा किया. निरीक्षण कर उन्होंने अस्पताल के मरीजों से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने जिला के अधिकारियों और निजी अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक भी ली.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पारस अस्पताल द्वारा मरीजों से ओवर चार्ज किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस मामले के जिसकी जांच भी करवाई जाएगी और कोई भी निजी अस्पताल ज्यादा पैसे लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़िए: अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में नवजात के मुंह में मिली फिनाइल की गोली
'ज्यादा पैसे वसूलने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई'
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनके पास शिकायत आई थी कि अस्पताल में मरीजों से ओवर चार्ज किया जा रहा है और भी कुछ समस्याएं मरीजों को आ रही थी जिसकी जांच भी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर अगर किसी भी निजी अस्पताल के बारे में यह बात सामने आई कि अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं तो उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की.
दवाई की कमी से नहीं जानी चाहिए मरीज की जान- गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कोष से कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए 50 लाख रुपए की राशि दी है. इस पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान उपचार और दवाइयों की कमी की वजह से किसी भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए और इसी के चलते उन्होंने अपने कोष से 50 लाख रुपए पंचकूला की सिविल सर्जन को दिए हैं, ताकि कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों का सही से उपचार हो सके.
ये पढ़ें- 3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद