पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटी. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के दुखों को समझने और देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया है.
उन्होंने कहा कि लालडोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था. उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है और अब वो आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जब PM ने पूछा, 'बच्चों को खूब पढ़ाओगे ना?', तो मुमताज ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री ना होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे, जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे.
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगड़े भी नहीं होंगे. इस प्रकार गांव विवाद मुक्त बनेंगे और आपसे प्यार और भाईचारा की ओर अधिक मिसाल कायम होगी. गुप्ता ने कहा कि स्वामित्व मिल जाने से आत्मबल बढ़ेगा और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे.