ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मिले कोरोना पॉजिटिव - हरियाणा विधानसभा स्पीकर कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनके पीए सहित विधानसभा के 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

Haryana Assembly Speaker Gian Chand Gupta found corona positive
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:53 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित कई नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है. पिछले कुछ समय में कई बड़े नेता संक्रमित मिले हैं. अब इसकी चपेट में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

रविवार को ज्ञानचंद गुप्ता के पीए जो उनके भांजे भी हैं सहित विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी.अब उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र है और विधानसभा सत्र के मद्देनजर इन दिनों कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आदेशों पर चल रही है. इस बीच अब ज्ञानचंद गुप्ता को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मिले कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, उनकी हालत स्टेबल है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए: अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल, पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी को भी कोरोना हो चुका है.

प्रदेश में कोरोना का कहर

दूसरी तरफ अगर बात हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रकोप की करें तो हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. रविवार को प्रदेश में 1096 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. अब तक प्रदेश में 54,386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1096 मरीज रविवार को मिले. कोरोना से प्रदेश में अब तक 603 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 6 मरीजों की मौत हुई.

पंचकूला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित कई नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है. पिछले कुछ समय में कई बड़े नेता संक्रमित मिले हैं. अब इसकी चपेट में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

रविवार को ज्ञानचंद गुप्ता के पीए जो उनके भांजे भी हैं सहित विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी.अब उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र है और विधानसभा सत्र के मद्देनजर इन दिनों कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आदेशों पर चल रही है. इस बीच अब ज्ञानचंद गुप्ता को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मिले कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, उनकी हालत स्टेबल है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए: अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल, पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी को भी कोरोना हो चुका है.

प्रदेश में कोरोना का कहर

दूसरी तरफ अगर बात हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रकोप की करें तो हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. रविवार को प्रदेश में 1096 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. अब तक प्रदेश में 54,386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1096 मरीज रविवार को मिले. कोरोना से प्रदेश में अब तक 603 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 6 मरीजों की मौत हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.