ETV Bharat / state

2 नगर निगम चुनाव में बीजेपी की हार पर बोले विधानसभा स्पीकर- हार की करेंगे समीक्षा - पंचकूला मेयर चुनाव बीजेपी जीत ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला मेयर चुनाव में मिली जीत और अन्य जगहों पर मिली हार पर ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने पंचकूला में जीत का श्रेय पीएम और सीएम द्वारा किए गए विकास कार्यों को दिया है. वहीं अन्य जगहों पर मिली हार की समीक्षा करने की बात कही.

gyanchand gupta on BJPs victory in panchkula mayor election
ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला मेयर चुनाव जीत
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:24 PM IST

पंचकूला: पंचकूला में मेयर पद के चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. एक तरफ जहां अंबाला, सोनीपत और सांपला में बीजेपी की हार हुई है. वहीं पंचकूला की जीत ने बीजेपी के इस हार पर थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता ने जो उनपर विश्वास जताया है. उसके लिए वो जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि पंचकूला मेयर पद के चुनाव में बीजेपी की जीत पीएम मोदी और सीएम खट्टर द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का नतीजा है.

हार पर की जाएगी समीक्षा बैठक: ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं अंबाला और सोनीपत में मिली हार पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अंबाला, सोनीपत और सांपला में मिली हार को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें इन जगहों पर मिली हार की समीक्षा की जाएगी कि यहां पर हार के क्या कारण रहे? कौन सी रणनीति रही. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पंचकूला में मिली जीत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का नतीजा है: ज्ञानचंद गुप्ता

कांग्रेस उन्हें पंचकूला में चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती थी: ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला मेयर चुनाव में मुझे रोकने के लिए कांग्रेस ने काफी तिकड़म लगाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचकूला की जनता से उन्हें मिलने से रोकने के लिए उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए, लेकिन जिस जनता ने उन्हें वोट देकर विधानसभा का स्पीकर बनाया है. उससे वो मिलने जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें रोकना चाहती थी. लेकिन पंचकूला की जनता उनके साथ थी. इसलिए वो पंचकूला की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे.

'पीएम के विकास कार्य और जनता के आशीर्वाद से पंचकूला में हुई जीत'

वहीं पंचकूला निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के कारणों के बारे में बताते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को जो स्नेह,प्यार और आशीर्वाद दिया है. जो विकास कार्य कराए गए हैं. उसी का नतीजा है कि पंचकूला के मेयर पद का चुनाव उनके पक्ष में आया है.

बीजेपी ने पंचकूला में कराए 3900 करोड़ के विकास कार्य: ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने पंचकूला में कुल 3900 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं. जिनमें एनएच 73 जो कि पंचकूला से यमुनानगर जाती है को मात्र दो साल में फोर लेन कराया गया. आयुष विभाग के एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए. जिसका निर्माण अभी चल रहा है. वहीं बीजेपी ने पंचकूला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का निर्माण, पंचकूला के गांवों और शहरों में सड़क निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये जारी करना, पंचकूला में जो 100 बेड का अस्पताल था उसे 300 बेड के अस्पताल में परिवर्तित करना शामिल है.

गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है. जिसमें गरीबों की शिक्षा के लिए 55 नए संस्कृत स्कूल शामिल है. उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दिया जाता है. ये सभी कार्य बीजेपी ने ही कराए हैं.

इन प्रोजेक्टों पर नए साल में होगा काम:ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं नए साल में बीजेपी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के कई प्रोजेक्ट अभी शुरू हुए हैं और कुछ शुरू होने की दिशा में है. जिन्हें जमीन पर लाना उनका मुख्य मकसद होगा. उन्होंने बताया कि उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट पंचकूला में सभी गरीब परिवारों को घर देने का है. जिसमें करीब 6000 परिवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नए साल में पीएम हाउसिंग योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को वो घर देने की योजना बना रहे हैं.

पंचकूला: पंचकूला में मेयर पद के चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. एक तरफ जहां अंबाला, सोनीपत और सांपला में बीजेपी की हार हुई है. वहीं पंचकूला की जीत ने बीजेपी के इस हार पर थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता ने जो उनपर विश्वास जताया है. उसके लिए वो जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि पंचकूला मेयर पद के चुनाव में बीजेपी की जीत पीएम मोदी और सीएम खट्टर द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का नतीजा है.

हार पर की जाएगी समीक्षा बैठक: ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं अंबाला और सोनीपत में मिली हार पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अंबाला, सोनीपत और सांपला में मिली हार को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें इन जगहों पर मिली हार की समीक्षा की जाएगी कि यहां पर हार के क्या कारण रहे? कौन सी रणनीति रही. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पंचकूला में मिली जीत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का नतीजा है: ज्ञानचंद गुप्ता

कांग्रेस उन्हें पंचकूला में चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती थी: ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला मेयर चुनाव में मुझे रोकने के लिए कांग्रेस ने काफी तिकड़म लगाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचकूला की जनता से उन्हें मिलने से रोकने के लिए उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए, लेकिन जिस जनता ने उन्हें वोट देकर विधानसभा का स्पीकर बनाया है. उससे वो मिलने जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें रोकना चाहती थी. लेकिन पंचकूला की जनता उनके साथ थी. इसलिए वो पंचकूला की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे.

'पीएम के विकास कार्य और जनता के आशीर्वाद से पंचकूला में हुई जीत'

वहीं पंचकूला निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के कारणों के बारे में बताते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को जो स्नेह,प्यार और आशीर्वाद दिया है. जो विकास कार्य कराए गए हैं. उसी का नतीजा है कि पंचकूला के मेयर पद का चुनाव उनके पक्ष में आया है.

बीजेपी ने पंचकूला में कराए 3900 करोड़ के विकास कार्य: ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने पंचकूला में कुल 3900 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं. जिनमें एनएच 73 जो कि पंचकूला से यमुनानगर जाती है को मात्र दो साल में फोर लेन कराया गया. आयुष विभाग के एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए. जिसका निर्माण अभी चल रहा है. वहीं बीजेपी ने पंचकूला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का निर्माण, पंचकूला के गांवों और शहरों में सड़क निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये जारी करना, पंचकूला में जो 100 बेड का अस्पताल था उसे 300 बेड के अस्पताल में परिवर्तित करना शामिल है.

गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है. जिसमें गरीबों की शिक्षा के लिए 55 नए संस्कृत स्कूल शामिल है. उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दिया जाता है. ये सभी कार्य बीजेपी ने ही कराए हैं.

इन प्रोजेक्टों पर नए साल में होगा काम:ज्ञानचंद गुप्ता

वहीं नए साल में बीजेपी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के कई प्रोजेक्ट अभी शुरू हुए हैं और कुछ शुरू होने की दिशा में है. जिन्हें जमीन पर लाना उनका मुख्य मकसद होगा. उन्होंने बताया कि उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट पंचकूला में सभी गरीब परिवारों को घर देने का है. जिसमें करीब 6000 परिवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नए साल में पीएम हाउसिंग योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को वो घर देने की योजना बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.