ETV Bharat / state

पंचकूला: विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने 62 वैंडर्स को दिए पोजेशन प्रमाण-पत्र - panchkula vendors gyanchand gupta

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में 62 वैंडर्स को पोजेशन प्रमाण-पत्र दिए. अब वो लीगल तौर पर अपनी रेहड़ियां लगा सकते हैं. गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार चाहती है कि हर वर्ग का व्यक्ति अपनी आजीविका आसानी से चला सके.

Gyanchand Gupta gave possession certificate to 62 vendors in panchkula
Gyanchand Gupta gave possession certificate to 62 vendors in panchkula
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:57 AM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 62 रेहड़ी-फड़ी वालों को सेक्टर-19 में पोजेशन के प्रमाण-पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को एक स्थाई काम करने के लिए जगह मिले ये हमारा उदेश्य है.

उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को अपनी आजीविका और जीवन यापन करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. प्रदेश की मनोहर सरकार का एजेन्डा है कि किसी भी गरीब आदमी को कोई कष्ट ना हो और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना साकार करते हुए मुझे खुशी हो रही है.

इतने वैंडर्स को मिलेगी स्थाई जगह

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में 8 जोन हैं. सभी जोन में मार्च 2020 तक वैंडिंग का काम पूरा हो जाएगा. कुल 3718 वैंडरों में से 3040 चिन्हित वैंडरों को स्थाई स्थान उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को निर्देश दिए कि सभी 62 वैंडर्स का जब्त सामान भी लौटाया जाए, ताकि उन्हें अपना काम दोबारा शुरू करने में पैसा ना लगाना पड़े.

इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने के लिए वैंडर्स से अपील भी की. उन्होंने कहा कि सभी वेंडर्स अपने वैडिंग जोन को साफ और स्वच्छ रखें, ताकि गंदगी से बीमारी ना फैले और आने वाले ग्राहकों को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके.

स्ट्रीट वैंडर्स के लिए जारी हुए टोल फ्री नंबर

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी वैंडरो के लिए दो टोल फ्री नंबर 18001802013, 1800212222220 और एक व्हाट्सएप नंबर 8195882211 का भी अनावरण किया, ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से निवारण हो सके. आपको बता दें कि ये टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे काम करेंगे. कोई भी वैंडर किसी भी समय इन नबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकता है.

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 62 रेहड़ी-फड़ी वालों को सेक्टर-19 में पोजेशन के प्रमाण-पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को एक स्थाई काम करने के लिए जगह मिले ये हमारा उदेश्य है.

उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को अपनी आजीविका और जीवन यापन करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. प्रदेश की मनोहर सरकार का एजेन्डा है कि किसी भी गरीब आदमी को कोई कष्ट ना हो और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना साकार करते हुए मुझे खुशी हो रही है.

इतने वैंडर्स को मिलेगी स्थाई जगह

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में 8 जोन हैं. सभी जोन में मार्च 2020 तक वैंडिंग का काम पूरा हो जाएगा. कुल 3718 वैंडरों में से 3040 चिन्हित वैंडरों को स्थाई स्थान उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को निर्देश दिए कि सभी 62 वैंडर्स का जब्त सामान भी लौटाया जाए, ताकि उन्हें अपना काम दोबारा शुरू करने में पैसा ना लगाना पड़े.

इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने के लिए वैंडर्स से अपील भी की. उन्होंने कहा कि सभी वेंडर्स अपने वैडिंग जोन को साफ और स्वच्छ रखें, ताकि गंदगी से बीमारी ना फैले और आने वाले ग्राहकों को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके.

स्ट्रीट वैंडर्स के लिए जारी हुए टोल फ्री नंबर

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी वैंडरो के लिए दो टोल फ्री नंबर 18001802013, 1800212222220 और एक व्हाट्सएप नंबर 8195882211 का भी अनावरण किया, ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से निवारण हो सके. आपको बता दें कि ये टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे काम करेंगे. कोई भी वैंडर किसी भी समय इन नबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.