ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर हुड्डा और सैलजा में जंग शुरू हो गई है: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कुमारी सैलजा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा की सत्ता की ललक कांग्रेस को ले डूबेगी.

gyan chand gupta comments on congress
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:25 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं नेताओं ने भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं. इसी सिलसिले में पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में कांग्रेस के कार्यक्रम में कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे लेकिन इस कार्यक्रम में कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी नहीं पहुंची.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कुमारी सैलजा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने आप को मुख्यमुंत्री घोषित करने के लिए फटकार लगाई है. इससे ये साफ हो गया है मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों नेताओं के बीच जंग शुरू हो गई है. चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सत्ता की ललक है. ये सत्ता का मोह कांग्रेस पार्टी को ले डूबेगा.

कांग्रेस में दिख रही फूट

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ऊपरी मन से चाहे एक मंच पर हुड्डा और सैलजा लोगों को संबोधित कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जिस प्रकार से पहले कांग्रेस का बुरा हाल था, आज उससे भी ज्यादा कांग्रेस का बुरा हाल है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज भी कांग्रेस में फूट साफ दिखाई दे रही है. हुड्डा और सैलजा की रैलियों में न अशोक तंवर होते हैं और न हीं कैप्टन अजय यादव.

पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का सैलजा और हुड्डा पर तंज

फतेहाबाद प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा का बयान

बता दें कि फतेहाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक कुमारी सैलजा ने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले किसी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी. चुनावों के बाद चुने गए विधायक और कांग्रेस हाईकमान ही सीएम पद का फैसला करेगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

इस प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके बगल में बैठे हुए थे और पत्रकारवार्ता से पूर्व हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग प्रत्येक वक्ता ने हुड्डा को भावी सीएम कहकर संबोधित किया था. सैलजा के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने दी.

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं नेताओं ने भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं. इसी सिलसिले में पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में कांग्रेस के कार्यक्रम में कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे लेकिन इस कार्यक्रम में कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी नहीं पहुंची.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कुमारी सैलजा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने आप को मुख्यमुंत्री घोषित करने के लिए फटकार लगाई है. इससे ये साफ हो गया है मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों नेताओं के बीच जंग शुरू हो गई है. चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सत्ता की ललक है. ये सत्ता का मोह कांग्रेस पार्टी को ले डूबेगा.

कांग्रेस में दिख रही फूट

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ऊपरी मन से चाहे एक मंच पर हुड्डा और सैलजा लोगों को संबोधित कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जिस प्रकार से पहले कांग्रेस का बुरा हाल था, आज उससे भी ज्यादा कांग्रेस का बुरा हाल है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज भी कांग्रेस में फूट साफ दिखाई दे रही है. हुड्डा और सैलजा की रैलियों में न अशोक तंवर होते हैं और न हीं कैप्टन अजय यादव.

पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का सैलजा और हुड्डा पर तंज

फतेहाबाद प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा का बयान

बता दें कि फतेहाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक कुमारी सैलजा ने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले किसी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी. चुनावों के बाद चुने गए विधायक और कांग्रेस हाईकमान ही सीएम पद का फैसला करेगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

इस प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके बगल में बैठे हुए थे और पत्रकारवार्ता से पूर्व हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग प्रत्येक वक्ता ने हुड्डा को भावी सीएम कहकर संबोधित किया था. सैलजा के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने दी.

Intro:फतेहाबाद में कांग्रेस के कार्यक्रम में जहां एक और कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे, वही अशोक तवर, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी नहीं पहुंचे। अशोक तवर,किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव के कार्यक्रम में ना पहुंचने पर हरियाणा विधानसभा चीफ व्हिप ज्ञानचंद गुप्ता ने चुटकी ली है।
गुप्ता ने कहा कि ऊपरी मन से चाहे एक मंच पर हुड्डा और शैलजा लोगों को संबोधित कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से पहले कांग्रेस का बुरा हाल था आज उससे भी ज्यादा कांग्रेस का बुरा हाल चरम सीमा पर पहुंच रहा है।




Body:पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कुमारी शैलजा ने फतेहाबाद में जिस प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करने पर फटकार लगाई है और कहा कि इस प्रकार से मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि आज मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर के दोनों नेताओं के बीच जंग शुरू हो गई है। ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि ये अभी तो शुरुआत है और आने वाले दौर में हुड्डा और शैलजा की लड़ाई क्या रंग लाएगी, यह सब को देखने को मिलेगा।


Conclusion:ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सत्ता की ललक है वो ललक कांग्रेस पार्टी को ले डूबेगी। वही फतेहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में तंवर के ना पहुंचने पर तवर का बयान सामने आया था कि उन्हें कार्यक्रम में आने का बुलावा नहीं आया था। तंवर को कार्यक्रम में आने का न्योता ना मिलने पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अशोक तवर शुरू से ही कह रहे हैं कि जिस तरीके से चुनाव में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनकी मदद की थी, उसी प्रकार की मदद वे भी करेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि क्या तवर अपने इस बयान से यह कहना चाहते हैं कि जिस प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लोगों ने अशोक तवर पर हमला करके सिर फोड़ा था, क्या अशोक तवर भी हुड्डा का सिर फोड़ने की बात कर रहे हैं या हुड्डा का साथ देने की बात कर रहे हैं।

बाइट - ज्ञानचन्द गुप्ता, हरियाणा विधानसभा चीफ व्हिप।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.