ETV Bharat / state

पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, खेलों को बढ़ावा देने की कही बात

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) रविवार को पचंकूला में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

Governor Bandaru Dattatreya
Governor Bandaru Dattatreya
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:37 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) रविवार को पचंकूला के सेक्टर-3 में स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Chaudhary Devi Lal Stadium Panchkula) में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (Ashwini Gupta Memorial Badminton Tournament Panchkula) के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से 297 खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं. इसके अलावा प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक गांव में 2-2 युवा क्लबों का गठन का फैसला लिया है और अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का गठन किया जा चुका है.

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे. गर्वनर दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर नर्सरी ऑनलाइन भी चलाई गई ताकि बच्चों को खेलों से जोड़ा रखा जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया है. राज्यपाल ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का प्रथम अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया-सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी.

Governor Bandaru Dattatreya
पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, सोनीपत और जींद की हवा सबसे अच्छी

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट ज्ञानचंद गुप्ता के स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता की याद में करवाया गया. अश्विनी गुप्ता स्कूल स्तर के नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे. एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञानचंद गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाया और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामेंट करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए ताकि युवाओं को नशे आदि से दूर रहें और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं. अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है. गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सोलर पंप लगवाने वाले किसानों को मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी

इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों व विजेता टीमों को 6 लाख रुपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में गर्ल्स डबल अंडर-17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी और तमिलनाडू की रक्षिता की टीम ने प्रथम जबकि हरियाणा की पलक अरोड़ा और उन्नति हुड्डा ने दूसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार मिक्स डबल प्रतियोगिता में हरियाणा के मयंक राणा और पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और आंध्र प्रदेश के भार्गव राम व उड़ीसा के प्रगति परीदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. गर्ल्स सिंगल अंडर-17 में तमिलनाडू की रक्षिता ने प्रथम तथा गुजरात की एशानी तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार ब्वायज सिंगल अंडर-17 में राजस्थान के संस्कार सारस्वत ने प्रथम जबकि आंध्र प्रदेश के नुमायर शेक दूसरे स्थान पर रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) रविवार को पचंकूला के सेक्टर-3 में स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Chaudhary Devi Lal Stadium Panchkula) में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (Ashwini Gupta Memorial Badminton Tournament Panchkula) के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से 297 खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं. इसके अलावा प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक गांव में 2-2 युवा क्लबों का गठन का फैसला लिया है और अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का गठन किया जा चुका है.

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे. गर्वनर दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर नर्सरी ऑनलाइन भी चलाई गई ताकि बच्चों को खेलों से जोड़ा रखा जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया है. राज्यपाल ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का प्रथम अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया-सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी.

Governor Bandaru Dattatreya
पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, सोनीपत और जींद की हवा सबसे अच्छी

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट ज्ञानचंद गुप्ता के स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता की याद में करवाया गया. अश्विनी गुप्ता स्कूल स्तर के नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे. एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञानचंद गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाया और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामेंट करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए ताकि युवाओं को नशे आदि से दूर रहें और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं. अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है. गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सोलर पंप लगवाने वाले किसानों को मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी

इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों व विजेता टीमों को 6 लाख रुपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में गर्ल्स डबल अंडर-17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी और तमिलनाडू की रक्षिता की टीम ने प्रथम जबकि हरियाणा की पलक अरोड़ा और उन्नति हुड्डा ने दूसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार मिक्स डबल प्रतियोगिता में हरियाणा के मयंक राणा और पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और आंध्र प्रदेश के भार्गव राम व उड़ीसा के प्रगति परीदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. गर्ल्स सिंगल अंडर-17 में तमिलनाडू की रक्षिता ने प्रथम तथा गुजरात की एशानी तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार ब्वायज सिंगल अंडर-17 में राजस्थान के संस्कार सारस्वत ने प्रथम जबकि आंध्र प्रदेश के नुमायर शेक दूसरे स्थान पर रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.