पंचकूला: जिले के सेक्टर-16 स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से यूपी की निवासी है. वह पिछले 10-12 दिनों से लोगों के घर जाकर खाना बनाने का काम कर रही थी.
मामले के बारे मे सेक्टर 16 स्थित पुलिस चौकी इंचार्ज बृजपाल ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 21 साल है. उन्होंने बताया कि मृतका के गले पर निशान मिले हैं. जिससे प्रथम दृष्टि से यह मामला हत्या का लग रहा है.
चौकी इंचार्ज बृजपाल ने कहा कि मृतका के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि युवती की मौत कैसे हुई या फिर मृतका के साथ रेप हुआ है कि नहीं, यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक ने लगाई स्कूटी में आग