पंचकूला: सेक्टर 6 स्थित हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कागजों में हेर फेर करके लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सैक्टर-6 स्थित एचएसएएमबी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की शिकायत पर एचएसएएमबी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
आरोपियों में रिटायर्ड एक्सइएन का नाम भी शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी बृजपाल ने बताया कि चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि एचएसएएम बोर्ड की एक समिति गठित की गई थी, जिसमें एओ, एचएसएएम बोर्ड, एसओ, एचएसएएम शामिल थे ताकि कैश बुक की जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें- कंबोपुरा पूर्व सरपंच आत्महत्या मामला: गवाहों के बयान हुए दर्ज
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग एचएसएएम बोर्ड द्वारा 1 अगस्त 2013 से 31 मार्च 2019 तक समिति ने एक विस्तृत रिपोर्ट दी. समिति द्वारा पाया गया अधिकारियों ने कागजों में हेर फेर कर पैसों की धोखधड़ी की है. एचएसएएम बोर्ड द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
इनके खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज-
पुलिस ने एडमिनिस्ट्रेटर की शिकायत पर रिटायर्ड एक्सईएन पीएल आहुजा, अजय कादियान एक्सईएन, रिटायर्ड एक्सईएन दिलबाग सिंह व रुचिका शर्मा, सुरेश गोयल, अनु गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
'दोषियों पर होगी उचित कार्रवाई'
जांच अधिकारी बृजपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में अभी रिकॉर्ड लेना बाकी है. पुलिस ने बताया कि रिकॉर्ड लेने के बाद जांच की जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.