पंचकूला: सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार पर हमला करके लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों ने 29 अक्टूबर को पिंजौर के धर्मपुर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार पर हमला करके 42 हजार रुपये की लूट की थी.
सिर पर रॉड मारकर दिए थे लूट को अंजाम
चारों आरोपियों ने 29 अक्टूबर को प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार के सर पर रॉड से हमला करके लूट की घटना को अंजाम दिया था. चारों आरोपियों ने प्रदीप के पिंजौर के धर्मपुर में स्थित ऑफिस में लाठी-डंडे और रॉड लेकर घुसे और तोड़फोड़ मचा दी और प्रदीप के गल्ले से पैसे निकालने लगे. प्रदीप के विरोध करने पर आरोपियों ने प्रदीप के सर पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़े:ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर लूट की नाकाम कोशिश
नशे की लत के कारण दिए घटना को अंजाम
पुलिस क्राइम ब्रांच इंचार्ज निर्मल ने बताया कि ये सभी आरोपी नशेड़ी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए इन्होंने घटना को अंजाम दिया था. निर्मल ने बताया कि ये सभी आरोपी 29 अक्टूबर को लाठी, डंडे और रॉड लेकर प्रदीप के ऑफिस पिंजौर के धर्मपुर में जा घुसे और गल्ले से 42 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि लूट के दौरान इन्होंने प्रदीप के सर पर रॉड मारकर घायल कर दिया.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज निर्मल ने बताया कि आरोपियों को हम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे. उन्होंने बताया कि हम आरोपियों को रिमांड पर लेकर रिकवरी की कोशिश करेंगे.