पंचकूला: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने रायपुर रानी के अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स और कोरोना ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर वितरित की.
पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. संजीव गोयल से मुलाकात कर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई कीट सौंपी. वहीं कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा भी लिया.
इस संबंध में पूर्व विधायक ने कहा कि ये कर्मवीर कोरोना के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी. उसको मुहैया कराया जाएगा.
अस्पताल का दौरा करने के बाद पूर्व विधायक ने कस्बे की अनाज मंडी और अन्य फसल खरीद केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को सुना और उसे हल करने की बात कही.
यहां पूर्व विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज