ETV Bharat / state

मनी लांड्रिंग मामला: पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार की पंचकूला कोर्ट में पेशी

मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार पंचकूला जिला अदालत में पेश हुए. सुधीर परमार पर कथित रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

former cbi judge sudhir parmar
former cbi judge sudhir parmar
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 3:30 PM IST

पंचकूला: वीरवार को ईडी ने पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार को मनी लांड्रिंग मामले में पंचकूला जिला अदालत में पेश किया. पंचकूला कोर्ट ने पूर्व सीबीआई जज को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड खत्म होने पर आज फिर से सुधीर परमार को कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार पर कथित रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Money laundering case: CBI विशेष अदालत के निलंबित जज सुधीर परमार को 6 दिन की रिमांड, जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है ईडी सुधीर परमार से पूछताछ के लिए और अधिक रिमांड की मांग कर सकती है. बता दें कि सुधीर परमार के खिलाफ अप्रैल महीने में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्हें निलंबित कर दिया था. मामले में सीबीआई कोर्ट के निलंबित जज सुधीर परमार के भतीजे अजय परमार, एम 3 एम के पंकज बंसल, बंसत बंसल और IREO ग्रुप के ललित गोयल की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी गैर कानूनी तरीकों से फंड डायवर्ट करने का काम करती है. इसमें निवेशकों और कस्टमर के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी की जांच के दौरान सामने आया कि M3M ग्रुप के जरिए हजारों करोड़ रुपये इधर-उधर किए गए हैं. आज की सुनवाई में ईडी और ज्यादा रिमांड की मांग कर सक ती है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट के जज सुधीर परमार को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

पंचकूला: वीरवार को ईडी ने पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार को मनी लांड्रिंग मामले में पंचकूला जिला अदालत में पेश किया. पंचकूला कोर्ट ने पूर्व सीबीआई जज को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड खत्म होने पर आज फिर से सुधीर परमार को कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार पर कथित रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Money laundering case: CBI विशेष अदालत के निलंबित जज सुधीर परमार को 6 दिन की रिमांड, जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है ईडी सुधीर परमार से पूछताछ के लिए और अधिक रिमांड की मांग कर सकती है. बता दें कि सुधीर परमार के खिलाफ अप्रैल महीने में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्हें निलंबित कर दिया था. मामले में सीबीआई कोर्ट के निलंबित जज सुधीर परमार के भतीजे अजय परमार, एम 3 एम के पंकज बंसल, बंसत बंसल और IREO ग्रुप के ललित गोयल की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी गैर कानूनी तरीकों से फंड डायवर्ट करने का काम करती है. इसमें निवेशकों और कस्टमर के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी की जांच के दौरान सामने आया कि M3M ग्रुप के जरिए हजारों करोड़ रुपये इधर-उधर किए गए हैं. आज की सुनवाई में ईडी और ज्यादा रिमांड की मांग कर सक ती है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट के जज सुधीर परमार को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.