पंचकूला: शहर के बरवाला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, सीआईडी विभाग और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने रेड की. रेड के दौरान टीम ने करीब चार क्विंटल नकली पनीर जब्त किया है. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के एफएसओ डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि पंचकूला के बरवाला में नकली पनीर बेचे जाने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेड कर नकली पनीर बरामद किया. उन्होंने बताया कि जब्त किया गया पनीर नरवाना से सप्लाई कर बरवाला में बेचा जाता था. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पनीर की कीमत करीब 58 हजार रुपये है.
फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी बरवाला का रहने वाला है और आरोपी का नाम आसिफ हसन है जो कि यहां अपना नाम रोशन बताया करता था.
ये भी पढ़ें- सेहतमंद बने रहने के लिए सैर-सपाटा जरूरी, लेकिन अब भी पार्कों में जाने से डर रहे लोग
फूड सेफ्टी ऑफिसर गौरव शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई कस्टमर आरोपी को पनीर का ऑर्डर करता था तो वो उस आर्डर को मौके पर जल्दी पहुंचा दिया करता था. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पनीर की रिपोर्ट आने के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.