चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस को पंचकूला के हुक्का बार पर छापेमारी करने के निर्देश दिए थे. बीती रात कई अधिनियमों के तहत नशे की वस्तुएं बरामद की गई. जिनमें 15 तरह के निकोटीन समेत मोलेसिस, 7 तरह के हर्बल मोलेसिस और 23 हुक्का को रिकवर किया गया. वीरवार को हुई समीक्षा बैठक में विज ने खुद ये जानकारी साझा की है.
नशेड़ियों पर नकेल: विज ने बताया कि फूड एवं ड्रग विभाग और पुलिस की टीमों ने हुक्का-बार पर छापे के दौरान दो हुक्का-बार में निकोटीन समेत मोलेसिस मिला है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में दस प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए जिनमें निकोटीन था. इस हुक्का-बार से 6 हुक्का को भी बरामद किया गया है. पंचकूला के सेक्टर-5 के पुलिस स्टेशन में आईपीसी के तहत FIR दर्ज की गई है.
नशे के खिलाफ विज का एक्शन: इस तरह से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने हुक्का-बार पर छापेमारी के दौरान तीन हुक्का-बार में हर्बल मोलेसिस को पाया. इनमें प्ले-एन-पोज, प्रथम फलोर, एससीओ-349, सेक्टर-9, पंचकूला में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए. साथ ही तीन हुक्का को भी रिकवर किया. पर्पल फ्रॉग, सेक्टर-9, पंचकूला में तीन प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए. साथ ही दो हुक्का को भी रिकवर किया. ऐसे ही, इनसेन लाउंज एंड बार, एससीओ-352, बेसमेंट, सेक्टर-9, पंचकूला में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा एक हुक्का को भी रिकवर किया.
नशे को जड़ से खत्म करना लक्ष्य: वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सके. अगले एक साल के भीतर पीजीआईएमएस, रोहतक में लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था भी की जाएगी.
रोहतक PGIMS जल्द होगी लीवर ट्रांसप्लांट की शुरुआत: बता दें कि इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि गत विश्व लीवर दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि 1 वर्ष के भीतर पीजीआईएमएस, रोहतक में लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था कर दी जाएगी. किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए भी पहले ही पीजीआईएमएस, रोहतक को लिखा जा चुका है और उसकी भी तैयारियां की जा रही हैं.
अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश: इस संबंध में उन्होंने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों को निर्देश दिए हैं, कि वे लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था के संबंध में कार्रवाई आरंभ करें. ताकि निर्धारित समयावधि में लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा मुहैया करवाई जाए.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में 2 दिन तक बिजली गुल, 2 अधिकारियों पर बिजली विभाग की कार्रवाई
बड़ी उपलब्धि: विज ने कहा कि हम राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार सुविधाओं को राज्य में जोड़ने की कवायद की जा रही है. विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था और किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था राज्य के किसी संस्थान में होना एक बड़ी उपलब्धि होगी. इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कड़ी में जल्द पीजीआईएमएस, रोहतक में विभिन्न सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध हो सकेंगी.
कॉलेज की स्थापना करने की तैयारी: उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया हुआ है और इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना जल्द से जल्द हो, और कार्य में तेजी लाई जाए.