पंचकूला: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से पिंजौर स्थित कौशल्या डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है, जिसकी वजह से डैम के फ्लड गेटस खोले दिए गए है. डैम से पानी छोड़ने से पहले आसपास के क्षेत्र के लोगों को हाई अर्लट जारी कर दिया गया था. अलर्ट के बाद ही डैम के फ्लड गेट खोले गए.
बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते कौशल्या डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. डैम की अधिकतम जल भंडारण क्षमता 478 मीटर है, जिसे बढ़े हुए जलस्तर ने पार कर लिया है. प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में कौशल्या डेम का पानी छोड़ा गया.
पिछले साल भी बरसातों के समय में कौशल्या डैम का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद डैम के गेट खोल दिए गए थे. पानी का बहाव तेज होने के चलते साथ से गुजरने वाले पंचकूला शिमला नेशनल हाईवे का कुछ हिस्सा टूट गया था, जिसके चलते लंबा समय एक साइड की हाईवे बंद रखनी पड़ी थी. इस बार पूरी एहतियात बरतते हुए कौशल्या डैम के गेट खोले गए हैं. कौशल्या डैम का पानी छोड़ते समय कालका के एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने के कारण किया शिफ्ट
जानकारी के मुताबिक अगर बारिश का यही हाल रहा तो आने वाले एक दो दिनों में दोबारा से डैम से पानी छोड़ा जा सकता है. जिस वजह से डैम के आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. यही वजह है कि स्थानीय लोगों को अलर्ट जारी किया गया है.