ETV Bharat / state

पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश

13 अप्रैल को रायपुर रानी थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के ड्राइवर और लूट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Panchkula robbery accused arrested
पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:18 PM IST

पंचकूला: 13 अप्रैल को रायपुर रानी थाना क्षेत्र में बंदूक की नौंक पर लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पूर्व सरपंच के घर 20 राउंड फायरिंग, हर तरफ पड़े मिले कारतूस के खोल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी का नाम सतविंदर सिंह उर्फ सोनू, दूसरे आरोपी का नाम रवि शर्मा उर्फ पंडित, तीसरे आरोपी का नाम कमलजीत सिंह उर्फ सुच्चा, यजुर पांडे उर्फ नोनी और पांचवे आरोपी का नाम जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी है.

पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश

ऐसे दिया था आरोपियों ने वारदात को अंजाम

एसीपी राजकुमार कौशिक ने बताया कि 13 अप्रैल को निशा चौधरी नाम की एक महिला ने पंजाब के जीरापुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो एकलव्य स्टेट चंडीगढ़ में काम करती है और 13 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर अपने ड्राइवर सतविंदर सिंह उर्फ सोनू और अपने बेटे के दोस्त राहुल के साथ देहरादून के लिए निकली थी.

इस दौरान वो खुद गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठी थी और राहुल आगे की सीट पर बैठा था. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि जब रायपुर रानी से करीब 6 किलोमीटर दूर नारायणगढ़ की तरफ उनकी गाड़ी पहुंची तो पीछे से आ रही एक शेवरलेट गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनकी कार को रोक लिया.

ये भी पढ़ें: हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया केस दर्ज़

इसके बाद गाड़ी में से 3 लोग उतरे और उन्होंने ड्राइवर सतविंदर सिंह और राहुल को नीचे उतार कर उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद आरोपी उनकी गाड़ी को नारायणगढ़ की तरफ ले जाने लगे और इस दौरान आरोपियों ने महिला से मारपीट की और कहा कि तुम्हारा हत्या करने के लिए अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित महिला से 5 क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड छीन लिए और साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड्स और एटीएम कार्ड का पिन पूछ लिया, दो मोबाइल भी छीन लिए और महिला के गहने और डायमंड रिंग लूट ली थी.

ये भी पढ़ें: नारनौंद में नाबालिग लड़की ने दो युवकों पर लगाया अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप

पुलिस ने बताया कि गन पॉइंट पर महिला से लूट के बाद आरोपियों ने गाड़ी को जंगल में रोका और महिला को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी क्रेटा गाड़ी लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला से जो क्रेटा गाड़ी चीनी थी उसे भी बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपियों से गहने, क्रेडिट कार्ड और बाकी सामान भी बरामद किया जा सके.

पंचकूला: 13 अप्रैल को रायपुर रानी थाना क्षेत्र में बंदूक की नौंक पर लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पूर्व सरपंच के घर 20 राउंड फायरिंग, हर तरफ पड़े मिले कारतूस के खोल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी का नाम सतविंदर सिंह उर्फ सोनू, दूसरे आरोपी का नाम रवि शर्मा उर्फ पंडित, तीसरे आरोपी का नाम कमलजीत सिंह उर्फ सुच्चा, यजुर पांडे उर्फ नोनी और पांचवे आरोपी का नाम जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी है.

पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश

ऐसे दिया था आरोपियों ने वारदात को अंजाम

एसीपी राजकुमार कौशिक ने बताया कि 13 अप्रैल को निशा चौधरी नाम की एक महिला ने पंजाब के जीरापुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो एकलव्य स्टेट चंडीगढ़ में काम करती है और 13 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर अपने ड्राइवर सतविंदर सिंह उर्फ सोनू और अपने बेटे के दोस्त राहुल के साथ देहरादून के लिए निकली थी.

इस दौरान वो खुद गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठी थी और राहुल आगे की सीट पर बैठा था. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि जब रायपुर रानी से करीब 6 किलोमीटर दूर नारायणगढ़ की तरफ उनकी गाड़ी पहुंची तो पीछे से आ रही एक शेवरलेट गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनकी कार को रोक लिया.

ये भी पढ़ें: हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया केस दर्ज़

इसके बाद गाड़ी में से 3 लोग उतरे और उन्होंने ड्राइवर सतविंदर सिंह और राहुल को नीचे उतार कर उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद आरोपी उनकी गाड़ी को नारायणगढ़ की तरफ ले जाने लगे और इस दौरान आरोपियों ने महिला से मारपीट की और कहा कि तुम्हारा हत्या करने के लिए अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित महिला से 5 क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड छीन लिए और साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड्स और एटीएम कार्ड का पिन पूछ लिया, दो मोबाइल भी छीन लिए और महिला के गहने और डायमंड रिंग लूट ली थी.

ये भी पढ़ें: नारनौंद में नाबालिग लड़की ने दो युवकों पर लगाया अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप

पुलिस ने बताया कि गन पॉइंट पर महिला से लूट के बाद आरोपियों ने गाड़ी को जंगल में रोका और महिला को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी क्रेटा गाड़ी लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला से जो क्रेटा गाड़ी चीनी थी उसे भी बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपियों से गहने, क्रेडिट कार्ड और बाकी सामान भी बरामद किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.