ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से पंचकूला में पहली मौत, 74 साल की बुजुर्ग थी मृतका - पंचकूला कोविड-19 बुजुर्ग मौत

पंचकूला में एक 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. ये जिले में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत हैं.

First death of old lady in Panchkula due to corona infection
कोरोना संक्रमण से पंचकूला में पहली मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 4:54 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पंचकूला में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 74 साल थी और वो गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थीं.

पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इस बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की हाल ही में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वो किडनी की भी मरीज थी, वहीं संक्रमण की वजह से उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई.

पंचकूला में कुल 113 लोग हैं पॉजिटिव

बता दें कि बुधवार तक पंचकूला जिले में 113 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 91 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं और बाकि मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 55 अन्य जिलों और राज्यों के मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है इसके साथ आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

पंचकूला में 1106 लोग क्वारंटीन

बुधवार तक जिले के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, इसमें 10 पल्लवी होटल, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें ! PTI भर्ती घोटाले में HSSC के पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज

पंचकूला: जिले में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पंचकूला में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 74 साल थी और वो गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थीं.

पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इस बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की हाल ही में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वो किडनी की भी मरीज थी, वहीं संक्रमण की वजह से उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई.

पंचकूला में कुल 113 लोग हैं पॉजिटिव

बता दें कि बुधवार तक पंचकूला जिले में 113 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 91 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं और बाकि मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 55 अन्य जिलों और राज्यों के मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है इसके साथ आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

पंचकूला में 1106 लोग क्वारंटीन

बुधवार तक जिले के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, इसमें 10 पल्लवी होटल, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें ! PTI भर्ती घोटाले में HSSC के पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज

Last Updated : Jul 2, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.