ETV Bharat / state

पिंजौर के आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे बाद पाया काबू - Fire in Aasma Revolving Restaurant

हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार की सुबह भयानक आग लगने की खबर सामने आई. वीए एंड पर छुट्टियों के लिए प्रसिद्ध पिंजौर के आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में भयानक आग (Fire in Aasma Revolving Restaurant) लग गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in Aasma Revolving Restaurant
आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में लगी आग
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 4:25 PM IST

पंचकूला: पिंजौर रोड पर स्थित अमरावती मॉल के आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह आग का तांडव देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में सुबह तड़के भीषण आग लग गई. फिलहाल इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

घटना जेपी एक्सप्रेस वे पर पंचकूला से पिंजौर की तरफ जाने वाले हाई वे की है. इसी हाइवे पर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट है. आज सुबह अचानक उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आसमान में भयानक धुएं का गुबार उठने लगा. धुआं इतना ज्यादा था कि कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. हाइवे से गुजरने वालों लोगों ने भी इस आग का वीडियो बना लिया. वीडियो में आसमान में काफी ऊंचाई तक काला धुआं देखा जा सकता है.

आग की घटना कैसे हुई फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आपको बता दें कि ट्राइसिटी पंचकूला का पिंजौर इलाका पिकनिक के लिए जाना जाता है. बड़ी संख्या में लोग इस रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में वीक एंड पर आउटिंग करने आते हैं. गनीमत ये है कि आग की यह घटना सुबह-सुबह घटी है जब लोगों की भीड़ नहीं होती.

ये भी पढ़ें- मानेसर में फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

फिलहाल अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगर यही घटना दोपहर के समय होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. आसमा रेस्टोरेंट एक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट हैं. यानि घूमने वाला रेस्टोरेंट. आसमा रेस्टोरेंट एक ऊंचे टावर के ऊपर बना हुआ है. इसकी शेप नीचे से एक पोल तरह है और ऊपर जाकर गोल शेप पर ये रेस्टोरेंट बना हुआ है. जिसे देखकर लगता है कि जैसे एक पिलर के ऊपर कोई चीज रखी गई हो. ये रेस्टोरेंट पंचकूला के अमरावती एनक्लेव में स्थित आईनॉक्स में बना हुआ है.

पंचकूला: पिंजौर रोड पर स्थित अमरावती मॉल के आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह आग का तांडव देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में सुबह तड़के भीषण आग लग गई. फिलहाल इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

घटना जेपी एक्सप्रेस वे पर पंचकूला से पिंजौर की तरफ जाने वाले हाई वे की है. इसी हाइवे पर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट है. आज सुबह अचानक उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आसमान में भयानक धुएं का गुबार उठने लगा. धुआं इतना ज्यादा था कि कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. हाइवे से गुजरने वालों लोगों ने भी इस आग का वीडियो बना लिया. वीडियो में आसमान में काफी ऊंचाई तक काला धुआं देखा जा सकता है.

आग की घटना कैसे हुई फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आपको बता दें कि ट्राइसिटी पंचकूला का पिंजौर इलाका पिकनिक के लिए जाना जाता है. बड़ी संख्या में लोग इस रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में वीक एंड पर आउटिंग करने आते हैं. गनीमत ये है कि आग की यह घटना सुबह-सुबह घटी है जब लोगों की भीड़ नहीं होती.

ये भी पढ़ें- मानेसर में फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

फिलहाल अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगर यही घटना दोपहर के समय होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. आसमा रेस्टोरेंट एक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट हैं. यानि घूमने वाला रेस्टोरेंट. आसमा रेस्टोरेंट एक ऊंचे टावर के ऊपर बना हुआ है. इसकी शेप नीचे से एक पोल तरह है और ऊपर जाकर गोल शेप पर ये रेस्टोरेंट बना हुआ है. जिसे देखकर लगता है कि जैसे एक पिलर के ऊपर कोई चीज रखी गई हो. ये रेस्टोरेंट पंचकूला के अमरावती एनक्लेव में स्थित आईनॉक्स में बना हुआ है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.