पंचकूला: चण्डी मंदिर थाने में खटोली गांव में मोबाइल फोन पर स्टेटस अपलोड करने को लेकर दो गुटों में झगड़े का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये झगड़ा दो समुदायों के लोगों में हुआ, जिसमें 3 से 4 लोग जख्मी हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मोबाइल पर स्टेटस अपलोड किए जाने को लेकर 4 से 5 लड़कों ने खटोली गांव के निवासी जगबीर पर तेज धारदार हथियार से हमला किया. जिसके चलते जगबीर बुरी तरह गायल हो गया और उसका हाथ भी कट गया. झगड़े में घायल हुए जगबीर, राहुल, गौरव और कृष्ण लाल को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में मिला 1 और कोरोना संक्रमित मरीज, अब कुल 4 एक्टिव केस
वहीं जगबीर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.