पंचकूला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के बाद से डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है. जिसका असर अब देश के हर राज्य में देखने को मिल रहा है.
आलम ये है कि हरियाणा में डॉक्टरों के हड़ताल पर होने की वजह से मरीजों भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है. आईएमए के आह्वान पर हरियाणा राज्य के जिला पंचकूला में भी डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. जिसके चलते पंचकूला में इलाज करवाने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताल के कारण अस्पताल में ओपीडी सेवाएं ठप हो गई हैं तो वहीं स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के अस्पताल में ना आने से हार्ट के मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. पंचकूला में अस्पताल में इलाज करवाने आये मरीजों को फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने गुमराह किया. किसी कर्मचारी ने मरीजों को सरकारी छट्टी की बात कहीं तो किसी ने कर्मचारियों को हड़ताल की बात कही.
ऐसे में मरीज अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर किसके पास जाएं. वहीं मरीजों का कहना है कि अस्पताल का कुछ पता नहीं चलता और अस्पताल प्रशासन कभी भी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर देता है और किसी भी दिन छुट्टी कर देता है, जिससे उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है.