पंचकूला: डेरा सच्चा सौदा में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में सोमवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई में आरोपियों की केवल हाजरी लगी. आरोपी गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ. वहीं बाकि दो आरोपी पंकज गर्ग, एमपी सिंह प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. अब मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में आरोपी पंकज गर्ग के वकील द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका को सीबीआई कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. याचिका लगा कर पंकज गर्ग के वकील ने डाक्यूमेंट्स की मांग की थी, लेकिन आज सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष को डाक्यूमेंट्स नहीं दिए. अब मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. माना जा रहा है कि कोर्ट 12 अप्रैल को बचाव पक्ष को वो डाक्यूमेंट्स दे देगी जिसकी मांग उनके द्वारा की गई थी.
बता दें कि आरोप है कि गुरमीत राम रहीम और उसके साथियों ने 400 साधुओं को झांसा देकर नपुंसक बना दिया था. आरोप है कि ईश्वर से मिलाने के नाम पर साधुओं को नपुंसक बनाया गया.