पंचकूला: दो साल के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में शुक्रवार को डीएसपी सतीश कुमार की अगुवाई में बच्चे के शव को खुदाई करके बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल को सौंप दिया है. अब अस्पताल की ओर से बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि बच्चे की मौत का कारण आखिर था क्या.
दरअसल, बीते दिनों 2 साल के बच्चे को खाने-पीने में दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सेक्टर-16 की डिस्पेंसरी पहुंचे थे. जहां बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी. परीजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा था. गुस्साए परिजनों ने सेक्टर-16 की सरकारी डिस्पेंसरी में जमकर हंगामा किया गया था और मांग की थी कि दफनाए गए बच्चे के शव को निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाए.
ये भी पढ़िए: रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
बच्चे के शव को डॉक्टरों के बोर्ड को सौंपने के बाद डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मामले में आगामी कर्रवाई की जाएगी.