पंचकूला: मंगलवार देर शाम पिंजौर-कालका रेलवे फाटक के समीप स्थित वीफूड रेस्तरां के ऊपरी मंजिल पर होटल के कमरे से एक 18 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका मिला.
सूचना मिलने पर कालका थाना अध्यक्ष सुरेंदर कुमार अपनी पुलिस जांच टीम लेकर मौके पर पहुंचे. शुरूआती जांच के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलवाकर घटनास्थल की जांच करवाई और मौजूदा साक्ष्य इक्कठा किए. जिसके बाद मृतक के शव को कालका स्थित सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
कालका थाना अध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें फोन करके रेस्तरां के मालिक ने दी थी. जिसके बाद वे अपनी जांच टीम के साथ पहुंचे. पुलिस को शुरूआती जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक का नाम ध्रुव है और यह टिपरा कॉलोनी, कालका का रहने वाला है.
इस मामले में पुलिस को होटल मालिक ने बताया कि शाम के समय मृतक का छोटा भाई उनके पास आया था. जिसने बताया कि उसका भाई ( मृतक ) घर पर बोल कर आया था कि वो वी-फ़ूड में पार्टी के लिए जा रहा है. लेकिन फोन करने पर ध्रुव ने काफी देर तक फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उसका छोटा भाई होटल आया. तब एक वेटर उसके भाई के साथ कमरे पर गया तो कमरा अंदर से बंद था और कोई खोल नहीं रहा था. तब उन्होंने मास्टर चाबी लेकर कमरा खोला तो देखा की अंदर ध्रुव फंदे पर लटका हुआ था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रथम दृष्टि से इस मामले को आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.