फतेहाबाद: जिले के भट्टू क्षेत्र में डीएपी से भरे एक बड़े ट्रॉले में आग लग गई. इस घटना में ट्रॉले का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया, जिस कारण ट्रॉले की बॉडी और डीएपी जलने से बच गई.
टायर फटने से लगी आग : जानकारी के अनुसार भट्टू के कृभको सेंटर से कुकड़ांवाली गांव के सेंटर पर डीएपी के बैग बिक्री के लिए भेजे जाने थे. इसके लिए आज सुबह एक ट्रॉला बुलवाकर उसमें 600 बैग लोड किए गए. ट्रॉला चालक गाड़ी लोड कर निकला और फतेहाबाद रोड पर गांव मेहुवाला के मोड़ पर पहुंचा तो अचानक ट्रॉले पर उसने बैलेंस खो दिया, जिसके चलते गाड़ी सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. इसके चलते ट्रॉले का टायर फट गया और धमाके से ट्रॉले में आग लग गई.
कैबिन जलकर हुआ खाक : टक्कर के कारण ट्राले के चालक को मामूली चोटें लगी. उसने तुरंत बाहर निकलकर आसपास के लोगों की सहायता ली. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. ट्रॉले में लगी आग से कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि ट्रॉले का पिछला हिस्सा और डीएपी जलने से बच गई.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में गैस पाइपलाइन में लीकेज के बाद जोरदार ब्लास्ट, दुकानें, जेसीबी जलकर खाक, आग की ऊंची लपटों से हड़कंप
इसे भी पढ़ें : सोनीपत में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घटना में 2 फैक्ट्रियां जलकर खाक