पंचकूला: हरियाणा के पंचूकला जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के गांव मदनपुर में सिलेंडर फटने (Cylinder blast in panchkula) से घर में आग लग गई जिसमें बाप-बेटा बुरी तरह झुलस गए. वहीं घर में रखा सामान और आभूषण भी जलकर राख हो गए. घायलों का उपचार सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला के गांव मदनपुर में चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. जिसके बाद सिलेंडर फट गया.
इस हादसे में घर में मौजूद दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मदनपुर निवासी मानवती ने बताया कि उसने आज सुबह करीब 6 बजे चाय बनाने के लिए चूल्हे पर पानी चढ़ाया था. उसका पति दूध लेने के लिए दुकान गया हुआ था. उसी दौरान चाय बनाते समय रेगुलेटर में आग लग गई. महिला उसे बुझाने लगी तो वह नहीं बुझी. जब उसका पति घर पहुंचा तो उसने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी और सिलेंडर फट गया.
ये भी पढ़ें- टायर में हवा भरते वक्त फटा कंप्रेशर टैंक, एक की मौत
इसके बाद पूरे घर में आग लग गई. घर में मानवती का करीब 5 साल का बेटा सो रहा था. उसके पति ने बड़ी मशक्कत से बेटे को आग से बाहर निकाला. जिसमें वे दोनों बुरी तरह झुलस गए. मानवती इस हादसे में किसी तरह चोटिन होने से बच गई. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. घायल बाप बेटे का इलाज सेक्टर 6 से सामान्य अस्पताल में चल रहा है. आग लगने के कारण घर में रखे करीब 60,000 रुपये, सोने व चांदी के गहने जलकर राख हो गए. सूचना पाकर सेक्टर-25 पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP