ETV Bharat / state

रिपोर्ट: हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले छह प्रतिशत घटा क्राइम ग्राफ

साल 2019 के पहले 9 महीने के दौरान 1,02,831 मामलों की तुलना में इस बार 96,672 केस दर्ज हुए हैं. खास बात ये है कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है.

crime graph decreased by six percent in haryana as of last year
हरियाणा में पिछले साल के मुताबिक छह प्रतिशत घटा क्राइम ग्राम
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:23 PM IST

पंचकूला: पिछले कुछ सालों में हरियाणा क्राइम ग्राफ के मामले में टॉप राज्यों की लिस्ट में रहा है. हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाती रही हैं, लेकिन बुधवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में पिछले नौ महीने का अपराधिक रिकॉर्ड प्रदेश की जनता के सामने रखा.

गृह मंत्री के मुताबिक प्रदेश में इस साल पिछले साल के शुरुआती नौ महीने की तुलना में 6 फीसदी अपराध घटा है. यानी साल 2019 के पहले 9 महीने के दौरान 1,02,831 मामलों की तुलना में इस बार 96,672 केस दर्ज हुए हैं.

महिला अपराध में 17 प्रतिशत कमी

गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल हत्या, महिला विरुद्ध अपराध, डकैती, लूटपाट, फिरौती और अपहरण सहित अन्य जघन्य अपराध के मामलों में कमी आई है. खास बात ये है कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है, जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है. इसी प्रकार बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है.

हरियाणा में पिछले साल के मुताबिक छह प्रतिशत घटा क्राइम ग्राम, देखिए रिपोर्ट

गिरफ्त में आए गैंगस्टर्स

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक पिछले नौ महीने में 198 अपराधिक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. 182 मोस्ट वांटेड अपराधियों को सलाखों में भेजने का काम किया है. साथ ही 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप कर मानवता का धर्म निभाया है. वहीं अनिल विज ने कोरोना काल के दौरान पुलिस बल की तरफ से किए गए कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जहां मानवता की सेवा करते हुए अपराध पर भी अंकुश लगाने का काम किया है, वहीं 2124 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 6 पुलिसकर्मी इस महामारी से जूझते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए.

ये पढ़ें- हरियाणा में वीआईपी कल्चर की हुई वापसी, लाल बत्ती गई तो मैरून झंडी ही सही

पंचकूला: पिछले कुछ सालों में हरियाणा क्राइम ग्राफ के मामले में टॉप राज्यों की लिस्ट में रहा है. हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाती रही हैं, लेकिन बुधवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में पिछले नौ महीने का अपराधिक रिकॉर्ड प्रदेश की जनता के सामने रखा.

गृह मंत्री के मुताबिक प्रदेश में इस साल पिछले साल के शुरुआती नौ महीने की तुलना में 6 फीसदी अपराध घटा है. यानी साल 2019 के पहले 9 महीने के दौरान 1,02,831 मामलों की तुलना में इस बार 96,672 केस दर्ज हुए हैं.

महिला अपराध में 17 प्रतिशत कमी

गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल हत्या, महिला विरुद्ध अपराध, डकैती, लूटपाट, फिरौती और अपहरण सहित अन्य जघन्य अपराध के मामलों में कमी आई है. खास बात ये है कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है, जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है. इसी प्रकार बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है.

हरियाणा में पिछले साल के मुताबिक छह प्रतिशत घटा क्राइम ग्राम, देखिए रिपोर्ट

गिरफ्त में आए गैंगस्टर्स

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक पिछले नौ महीने में 198 अपराधिक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. 182 मोस्ट वांटेड अपराधियों को सलाखों में भेजने का काम किया है. साथ ही 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप कर मानवता का धर्म निभाया है. वहीं अनिल विज ने कोरोना काल के दौरान पुलिस बल की तरफ से किए गए कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जहां मानवता की सेवा करते हुए अपराध पर भी अंकुश लगाने का काम किया है, वहीं 2124 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 6 पुलिसकर्मी इस महामारी से जूझते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए.

ये पढ़ें- हरियाणा में वीआईपी कल्चर की हुई वापसी, लाल बत्ती गई तो मैरून झंडी ही सही

Last Updated : Oct 21, 2020, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.