ETV Bharat / state

दंगे भड़काने के मामले में आज सुनवाई टली, अगली सुनवाई अब 5 मार्च को होगी

डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज हनीप्रीत पर दंगे भड़काने के मामले में सुनवाई हुई.

हनीप्रीत, फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 7:35 PM IST

पंचकूला: हनीप्रीत पर दंगे भड़काने के मामले में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 को लेकर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के छुट्टी पर होने के कारण आज इसकी कार्यवाई नहीं हुई.अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.

honey preet
हनीप्रीत, फाइल फोटो

आज आरोपी हनीप्रीत व अन्य कुछ आरोपियों कीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए हजिरीली गई. आपको बता दें 25 अगस्त को हुए दंगे के मामले में हनीप्रीत, चमकौर सिंह, सुरिंदर धीमान सहित कुल 45 आरोपी हैं. ये सभी आरोपी अभी जमानत पर चल रहें हैं.

रोहीत रोहिला, बचाव पक्ष के वकिल

अब अगली सुनवाई में चार्जशीटसे जुड़ी 2 सीडी भी कोर्ट द्वारा बचाव पक्ष को दी जाएगी, क्योंकी बचाव पक्ष ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से मामले से जुड़ी सीडी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था.

पंचकूला: हनीप्रीत पर दंगे भड़काने के मामले में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 को लेकर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के छुट्टी पर होने के कारण आज इसकी कार्यवाई नहीं हुई.अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.

honey preet
हनीप्रीत, फाइल फोटो

आज आरोपी हनीप्रीत व अन्य कुछ आरोपियों कीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए हजिरीली गई. आपको बता दें 25 अगस्त को हुए दंगे के मामले में हनीप्रीत, चमकौर सिंह, सुरिंदर धीमान सहित कुल 45 आरोपी हैं. ये सभी आरोपी अभी जमानत पर चल रहें हैं.

रोहीत रोहिला, बचाव पक्ष के वकिल

अब अगली सुनवाई में चार्जशीटसे जुड़ी 2 सीडी भी कोर्ट द्वारा बचाव पक्ष को दी जाएगी, क्योंकी बचाव पक्ष ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से मामले से जुड़ी सीडी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था.

PKL HONEYPREET MAMLA 





25 अगस्त 2016 को पंचकूला में हुए दंगो का मामला।

डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी योन सोशन मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़के दंगो का मामला।

मामले में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 को लेकर हुई सुनवाई।

मामले में आरोपी हनीप्रीत व अन्य कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुए पेश।

जमानत पर चल रहे आरोपी हुए प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश।

आज इस मामले में चार्ज पर बहस होनी थी, लेकिन जज के छुट्टी पर होने के चलते नही हुई कार्यवाई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी।

25 अगस्त के दंगों के मामले में हनीप्रीत ,चमकौर सिंग,सुरिंदर धीमान सहित कुल 45 आरोपी है।

अगली सुनवाई में मामले में चार्जशिज से जुड़ी 2 सीडी भी कोर्ट द्वारा बचाव पक्ष को दी जाएगी।

आपको बता दें कि बचाव पक्ष ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से मामले से जुड़ी सीडी मांगी थी,जिसे कोर्ट में मंजूर कर लिया था।






        REGARDS
ASHISH SHARMA
      PANCHKULA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.