ETV Bharat / state

पंचकूला में 87 केस कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या 47

पंचकूला में अभी तक 87 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 40 ठीक हो गए हैं. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीज 47 बचे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

corona update of panchkula
corona update of panchkula
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:39 AM IST

पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक 8089 कोरोना संदिग्धों के नमूने लिए हैं. इनमें 7724 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए है. इसके अलावा 196 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 87 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 40 ठीक हो गए. बाकी मरीजों का इलाज जारी है. जिले में दूसरे जिलों और राज्यों से आए 3 मरीज पॉजिटिव हैं.

उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

जिले में 1140 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1555 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग और 7 नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 11, पार्क रायल में 12 एवं सूद भवन में एक व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12-ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए.

ये भी पढ़ें- ज्यादा दामों पर हैंड सैनिटाइजर बेच रहे दुकानदारों पर छापेमारी के निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए. इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए. मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवं 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए. सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.

बता दें कि पंचकूला में अभी तक 87 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 40 ठीक हो गए हैं. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीज 47 बचे हैं. अगर बात की जाए हरियाणा कि तो सूबे में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को प्रदेश में जहां 480 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को हरियाणा में 412 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है.

412 नए मामलों के आने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,635 हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4918 हो गई है. बता दें कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.25% है.

पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक 8089 कोरोना संदिग्धों के नमूने लिए हैं. इनमें 7724 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए है. इसके अलावा 196 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 87 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 40 ठीक हो गए. बाकी मरीजों का इलाज जारी है. जिले में दूसरे जिलों और राज्यों से आए 3 मरीज पॉजिटिव हैं.

उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

जिले में 1140 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1555 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग और 7 नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 11, पार्क रायल में 12 एवं सूद भवन में एक व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12-ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए.

ये भी पढ़ें- ज्यादा दामों पर हैंड सैनिटाइजर बेच रहे दुकानदारों पर छापेमारी के निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए. इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए. मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवं 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए. सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.

बता दें कि पंचकूला में अभी तक 87 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 40 ठीक हो गए हैं. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीज 47 बचे हैं. अगर बात की जाए हरियाणा कि तो सूबे में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को प्रदेश में जहां 480 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को हरियाणा में 412 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है.

412 नए मामलों के आने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,635 हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4918 हो गई है. बता दें कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.25% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.