पंचकूला: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 10878 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. इनमें से 10619 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. इनके अलावा 53 संदिग्धों के कोरोना सैंपल का परिणाम आना बाकी है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में अब तक 120 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 98 ठीक हो गए हैं, बाकी मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 59 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 926 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटाइन किया गया है. इनमें 2 पल्लवी, 20 पार्क रॉयल, 1 सूद भवन, 2 को सिराज होटल में रखा गया है. बात करें सूबे की तो हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी में बढ़े हैं. वहीं प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या भी काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- राहत: सोनीपत-रोहतक समेत इन जिलों में रविवार को नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज
रविवार को मिले 457 नए मरीज
रविवार को प्रदेश में 457 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3796 हो गया है. रविवार को प्रदेश में 161 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम, 34 रेवाड़ी, पानीपत और कुरुक्षेत्र में 19-19, हिसार में 18, भिवानी में 16 और करनाल में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रविवार को प्रदेश में 687 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 12944 हो गया है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 332 गुरुग्राम, 164 भिवानी, 90 फरीदाबाद, 33 सोनीपत, 31 झज्जर और 8 पंचकूला में ठीक हुए हैं.