पंचकूला: कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल की छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसका नाम भोला राम है. स्वास्थ्य विभाग ने आज ही कोरोना जांच के लिए 35 साल के भोला राम के सैंपल लिए थे.
युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक पीछले दो महीने से टीबी का इलाज भी करवा रहा था. युवक कोरोना से संक्रमित था या नहीं अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. ये रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. युवक ने रिपोर्ट आने से पहले ही सुसाइड कर लिया. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसीपी नूपुर विश्नोई ने बताया कि...
अस्पताल से सूचना मिली थी कि तीसरी मंजिल पर एडमिट एक मरीज ने सुसाइड किया है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
हैरानी की बात ये है कि जिस तीसरी मंजिल से मरीज ने कूदकर आत्महत्या की है. उस फ्लोर पर पुलिस की ओर से 2 जवान भी सिक्योरिटी के लिए लगाए गए हैं. इसके बावजूद मरीज ने सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर और पीएमओ डॉ. सरिता यादव सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.