पंचकूलाः कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में है, जिसके चलते पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. इसके बावजूद भी कई लोग अपने जरूरी कामों के चलते घरों से निकल रहे हैं. अगर बात की जाए पंचकूला की तो लॉकडाउन के दौरान पुलिस मुस्तैदी से सड़कों, चौराहों, हाई वे पर नजर आ रही है और लोगों को घरों से निकलने के लिए रोक रही है.
इस दौरान नाका इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पंचकूला में जगह-जगह पर नाके लगाए गए हैं. ताकि लोग घरों से बाहर ना निकले और ट्रैफिक मूवमेंट कम हो. उन्होंने बताया कि जो लोग बिना किसी काम से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है और जो लोग बात नहीं मान रहे उनके वाहन का मौके पर चालान काटा जा रहा है और वाहन को जब्त भी किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पंचकूला पुलिस कमर कसी हुई है. लोगों को घरों से ना निकलने देने के लिए पंचकूला डीसीपी मोहित हांडा ने पंचकूला में कुल 36 नाके लगावए हैं, जो शहर और गांव दोनों जगह हैं. इसके अलावा पंचकूला में 30 पीसीआर को तैनात किया गया है, जोकि पंचकूला ग्रामीण और पंचकूला शहर में लगातार गश्त कर रही हैं और आते-जाते लोगों को रोक रही है और उन्हें उनके घर वापस भेज रही है.
इसके अलावा पंचकूला में 28 राइडर तैनात किए गए हैं, जोकि पंचकूला की गली-गली में घूम कर लोगों को अपनी उपस्थिति दिखा रही है. ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले. इसके अलावा हाई-वे पर कुल 25 क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है, जो हाई-वे पर भी लोगों की आवाजाही पर नजर रख रही हैं.
ये भी पढ़ेंः- भिवानी: सांसद ने तीन जिलों के अस्पतालों को दस-दस लाख देने की घोषणा की