पंचकूला: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच हरियाणा कांग्रेस की ओर से पंचकूला में 'लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ' नाम से धरना दिया गया. इस धरने में कांग्रेस के असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी, कालका से प्रदीप चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता समेत कई नेता शामिल हुए. इस धरने में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को शिरकत करनी थी, लेकिन वो किसी वजह से इस धरने में शामिल नहीं हो सकी.
कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच चल रही तनातनी के बीच बीजेपी वहां सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान के गवर्नर फ्लोर टेस्ट का अप्रूवल नहीं दे रहे हैं. जिसके लिए कांग्रेस लगातार बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है.
कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि बीजेपी धन और बल का प्रयोग कर सत्ता को हथियाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि देशव्यापी कांग्रेस का ये धरना चल रहा है. रंजीता मेहता ने कहा कि बीजेपी के राज में प्रजातंत्र का गला घोंटा जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, क्योंकि बीजेपी सत्ता पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार बैठी है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि कोरोना काल के अंदर बीजेपी को जहां ये देखना चाहिए कि लोगों को जीवन कैसे देना है, लेकिन इन सब बातों को ध्यान में ना रख कर बीजेपी सत्ता हथियाने में ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने कर्नाटक में, फिर मध्यप्रदेश में और अब वही राजनीतिक षड्यंत्र बीजेपी राजस्थान में रच रही है.
ये भी पढ़िए: क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी और ये क्यों है कोरोना मरीजों के लिए जरूरी? यहां समझें पूरी थ्योरी
उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा स्पीकर विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस को अनुमति नहीं मिल रही है, क्योंकि राज्यपाल अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. रंजीता मेहता ने कहा कि अगर इस धरने से कांग्रेस की कोई सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस जिस प्रकार से पंचकूला की सड़कों पर उतरी है. उसी प्रकार आगे भी सड़कों पर रहेगी.