पंचकूला: कांग्रेस ने भर्ती घोटाले (Recruitment Scam In Haryana) को लेकर हरियाणा सरकार व हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आज पंचकूला में कांग्रेस ने प्रदर्शन (congress protest in panchkula) किया. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग नौकरियां नीलाम करने वाले और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री किरण चौधरी, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, कालका से विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक अमित सिहाग सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इन सभी नेताओं को हिरासत में लिया, पुलिस सभी नेताओं को बस में बैठा कर थाने ले गई. हालांकि कुछ देर के बाद इन नेताओं को रिहा कर दिया गया.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और सरकार उन नौकरियों को दुकान में रखे सामान की तरह बेच रही है. जिनके पास लाखों रुपए हैं वो नौकरी खरीद कर ले जाएं. सरकार प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ धोखा कर रही है. आए दिन नए-नए भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं.
वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस जनता की बात सड़क से लेकर सदन तक उठाती रही है. स्वतंत्रता के 75 साल भी ऐसे नहीं मिले, करोड़ों कुर्बानियों के बाद आजादी मिली. लोकतंत्र भी आसानी से नहीं बचाया जा सका. आज के दिन भी लोकतंत्र पर हमला बोला जा रहा है. सैलजा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. हरियाणा सरकार का एक-एक फैसला तानाशाही की मिसाल है. भाजपा जजपा सरकार बनी है, तब से घोटाले हो रहे हैं. पेपर लीक हो रहे हैं, ये साजिश है. बिना राजनीतिक सरंक्षण के इतने बड़े घोटाले नहीं हो सकते. सरकारी नौकरियां सरेआम बिक रही हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला, दिल्ली पुलिस ने दी सीएम खट्टर को क्लीन चिट
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC की ओर से ली जाने वाली डेंटल सर्जन भर्ती की परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों का चयन करने का खुलासा किया था. 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन पंचकूला में 20 लाख रुपये लेते पकड़ा गया था. वहीं से इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का डिप्टी सेक्रेटरी एक करोड़ रिश्वत के साथ गिरफ्तार!
इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर (HPSC deputy secretary arrested) के असिस्टेंट अश्विनी के झज्जर स्थित घर में रेड मारकर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए. तब अश्विनी ने ही खुलासा किया कि इसमें से 90 लाख रुपये अनिल नागर के हैं. इसके बाद विजिलेंस के कहने पर अश्विनी HPSC हैडक्वार्टर में बैठने वाले वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को उनके दफ्तर में 90 लाख रुपए देने पहुंचा. जैसे ही अनिल नागर ने कैश लिया, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया. हरियाणा सरकार ने मामले में मुख्य आरोपी HCS अनिल नागर को बर्खास्त कर दिया है. इसी मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App