पंचकूला: अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. इस दौरान शिक्षक सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य 22 अगस्त से पंचकूला में प्रदर्शन करेंगे. शिक्षकों की मांग है कि शिक्षा विभाग में 3216 असिस्टेंट टीचर्स कंप्यूटर साइंस की पोस्ट पर उनकी भर्ती की जाए.
इस संबंध में कंप्यूटर शिक्षक बलराम धीमान ने कहा कि अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. 22 अगस्त से हम पंचकूला की सड़कों पर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में 3216 असिस्टेंट टीचर्स कंप्यूटर साइंस की पोस्ट पर भर्ती की जाए.