पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का पंजीकरण कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को पंचकूला में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ द्वारा आयोजित हरियाणा राज्य श्रमिक पंजीकरण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक, समाज का असली निर्माता है. इस संसार की उत्पत्ति में श्रमिक का पसीना लगा हुआ है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ-साथ श्रमिकों की आय को भी दोगुनी करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हरियाणा में असंगठित मजदूरों का पंजीकरण जारी है, आज से हरियाणा में कार्यरत भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का पंजीकरण भी होगा. इसके बाद इन्हें भी केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. सीएम खट्टर ने कहा कि 19वीं शताब्दी में जब औद्योगिक क्रांति आई तो उद्योगों के विकास में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. देश की तरक्की उद्योगों से, उद्योगों की तरक्की रेलवे और रेलवे की तरक्की श्रमिकों से हुई. देश की तरक्की श्रमिकों पर निर्भर है. इसलिए हरियाणा में श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- HSSC ने ग्राम सचिव और पटवारी भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का किया एलान, जानिए कब होंगे पेपर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन गरीब व श्रमिकों का भला कैसे हो इस पर उनका विशेष ध्यान है. उन्होंने कहा कि सरकारी संसाधनों पर श्रमिकों का पहला हक है. हरियाणा सरकार कंस्ट्रक्शन, प्रवासी मजदूरों, दुकानदारों, मछुआरे व अन्य सभी हरियाणा के असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कर रही है. इनका पंजीकरण पूर्ण हो जाने पर इनके लिए स्वास्थ्य, बच्चों की पढ़ाई, रोजगार, मकान व सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी 22 योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.
मुख्यमंत्री ने श्रमेव जयते योजना शुरू करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि श्रम ही जीवन है. ईमानदारी व सच्चाई से काम करने वाले की जीत होती है और श्रम से ही समाज आगे बढ़ता है. गरीबों का उत्थान कैसे हो इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि अभी तक साढ़े 3 लाख परिवारों का डाटा मिला है, जिनकी आय 1 लाख रुपये से कम है. ऐसे परिवारों तक सरकार के 18 विभागों की 40 से ज्यादा योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाए जा रहे हैं. इन मेलों में उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण, योग्यतानुसार प्राइवेट नौकरियां दिलाने का कार्य किया जा रहा है. इस योजना का दूसरे प्रांत भी अब अध्ययन कर रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP