ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता की, गरीबों की आय बढ़ाने पर दिया जोर - भाजपा ओबीसी मोर्चा हरियाणा

पंचकूला में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने भाजपा ओबीसी मोर्चा (Haryana BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता की.

Haryana BJP OBC Morcha
Manohar Lal Khattar
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:45 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को पंचकूला में भाजपा ओबीसी मोर्चा (Haryana BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाएं जाएंगे. इन मेलों में ऐसे परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से डाटा एकत्रित कर आय वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए छः विभागों की 40 योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करवाने का कार्य अंतिम चरण में है. गरीब परिवार की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बैंकों से सहायता प्रदान करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी अपने स्तर पर अपने आस-पास के दस-दस गरीब परिवारों की सूची बनाकर सरकार को भेजें ताकि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके.

ये भी पढ़ें- दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मिल सकता है हरियाणा की निजी नौकरियों में 75% आरक्षण का फायदा, बस ये शर्त जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी वर्ग कई क्षेत्रों में निपुण होता है, उसके हूनर की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जरूरत है. अर्थव्यवस्था में शिल्पकार, हुनर की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के हुनर को बढ़ावा देने के लिए सूरजकुंड में हर साल शिल्पकार मेले का आयोजन किया जाता है. भविष्य में यह मेला वर्ष में दो बार आयोजित किया जाएगा ताकि शिल्पकार अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्किल मंत्रालय का गठन किया है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने हुनर को ओर तराशने के लिए पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है. इसके साथ ही प्रदेश में कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को पंचकूला में भाजपा ओबीसी मोर्चा (Haryana BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाएं जाएंगे. इन मेलों में ऐसे परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से डाटा एकत्रित कर आय वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए छः विभागों की 40 योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करवाने का कार्य अंतिम चरण में है. गरीब परिवार की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बैंकों से सहायता प्रदान करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी अपने स्तर पर अपने आस-पास के दस-दस गरीब परिवारों की सूची बनाकर सरकार को भेजें ताकि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके.

ये भी पढ़ें- दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मिल सकता है हरियाणा की निजी नौकरियों में 75% आरक्षण का फायदा, बस ये शर्त जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी वर्ग कई क्षेत्रों में निपुण होता है, उसके हूनर की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जरूरत है. अर्थव्यवस्था में शिल्पकार, हुनर की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के हुनर को बढ़ावा देने के लिए सूरजकुंड में हर साल शिल्पकार मेले का आयोजन किया जाता है. भविष्य में यह मेला वर्ष में दो बार आयोजित किया जाएगा ताकि शिल्पकार अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्किल मंत्रालय का गठन किया है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने हुनर को ओर तराशने के लिए पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है. इसके साथ ही प्रदेश में कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.