पंचकूला: पीजीआई से पंचकूला की एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को दाखिल ना करने का मामला सामने आया है. दरअसल सेक्टर 15 की रहने वाली कोरोना ग्रसित महिला को सांस लेने में दिक्कत थी. जिसके चलते उसे पंचकूला नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई ने महिला को दाखिल नहीं किया और वापिस पंचकूला भेज दिया. जिसके बाद महिला को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआई के अधिकारियों ने ये कहकर महिला को एडमिट नहीं किया कि पंचकूला का सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल कोविड-19 के लिए है तो महिला को वहीं दाखिल किया जाए. चंडीगढ़ पीजीआई में केवल यूटी के मरीज दाखिल होंगे. मामले को लेकर जब सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचकूला में 6 वेंटीलेटर है जोकि अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुए हैं. जिसके चलते चंडीगढ़ पीजीआई महिला को रेफर किया गया था और पीजीआई ने उस महिला को वापिस भेज दिया और अब महिला को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने जब मामले को लेकर चंडीगढ़ के राज्यपाल वीपी बदनौर से बात की तो उनसे बात करने पर पता चला कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि पंचकूला के मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल नहीं किया जा सकता है. फिलहाल पंचकूला की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने मामले को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा दिया है. देखना ये रहेगा कि मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग क्या संज्ञान लेता है?
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु