ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच आत्महत्या मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई, एक आरोपी नदारद

पूर्व सरपंच कर्म सिंह के आत्महत्या मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और उनके पीए राजेंद्र चौधरी, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा कोर्ट में पेश हुए. लेकिन सुनवाई में एक गवाह उपस्थित नहीं हुआ.

सरपंच सुसाइ़ड मामले में सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:35 PM IST

पंचकूला: गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह के आत्महत्या किए जाने के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और उनके पीए राजेंद्र चौधरी, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई में आज यानि शुक्रवार को 2 गवाहों के बयान दर्ज हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुनवाई के बाद बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज सुनवाई में तीन गवाहों को बुलाया गया था, लेकिन तीन गवाहों में से एक गवाह के ना आने के चलते कोर्ट में 2 गवाहों के बयान ही दर्ज हो पाए हैं. वकील ने बताया कि जिन दो गवाहों के बयान दर्ज हुए उनमें से एक गवाह का नाम सुरेंद्र मलिक था जोकि एफसीआई पंजाब में कार्यरत था. वकील ने बताया कि गवाह सुरेंद्र मलिक ने बतौर अटेस्टिंग विटनेस आरोपी ओपी जैन के घर में छानबीन की थी.

वहीं वकील ने यह भी बताया कि दूसरे गवाह का नाम राजेंद्र था, जिसे सीबीआई ने गवाह बनाया था. जोकि सीबीआई को दिए बयानों से आज कोर्ट में मुकर गया है. बचाव पक्ष वकील अनिल कोशिक ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 2 अगस्त को होगी. जिसके लिए और गवाहों को समन भेजे गए है.

पंचकूला: गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह के आत्महत्या किए जाने के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और उनके पीए राजेंद्र चौधरी, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई में आज यानि शुक्रवार को 2 गवाहों के बयान दर्ज हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुनवाई के बाद बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज सुनवाई में तीन गवाहों को बुलाया गया था, लेकिन तीन गवाहों में से एक गवाह के ना आने के चलते कोर्ट में 2 गवाहों के बयान ही दर्ज हो पाए हैं. वकील ने बताया कि जिन दो गवाहों के बयान दर्ज हुए उनमें से एक गवाह का नाम सुरेंद्र मलिक था जोकि एफसीआई पंजाब में कार्यरत था. वकील ने बताया कि गवाह सुरेंद्र मलिक ने बतौर अटेस्टिंग विटनेस आरोपी ओपी जैन के घर में छानबीन की थी.

वहीं वकील ने यह भी बताया कि दूसरे गवाह का नाम राजेंद्र था, जिसे सीबीआई ने गवाह बनाया था. जोकि सीबीआई को दिए बयानों से आज कोर्ट में मुकर गया है. बचाव पक्ष वकील अनिल कोशिक ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 2 अगस्त को होगी. जिसके लिए और गवाहों को समन भेजे गए है.

Intro:करनाल के गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई में पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन, ओपी जैन के पीए आरोपी राजेंद्र चौधरी, आरोपी व पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई में आज 2 गवाहों के बयान दर्ज हुए।


Body:सुनवाई के बाद बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज सुनवाई में तीन गवाहों को बुलाया गया था, लेकिन तीन गवाहों में से एक गवाह के ना आने के चलते कोर्ट में 2 गवाहों के बयान ही दर्ज हो सके। वकील ने बताया कि जिन दो गवाहों के बयान दर्ज हुए उनमें से एक गवाह का नाम सुरेंद्र मलिक था जोकि एफसीआई पंजाब में कार्यरत था। वकील ने बताया कि गवाह सुरेंदर मालिक ने बतौर अटेस्टिंग विटनेस आरोपी ओपी जैन के घर में छानबीन की थी।


Conclusion:वकील ने बताया कि दूसरे गवाह का नाम राजेंद्र था जिसे सीबीआई ने गवाह बनाया था जोकि सीबीआई को दिए बयानों से आज कोर्ट में मुकर गया। बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 2 अगस्त को होगी जिसके लिए और गवाहों को सम्मन भेजे गए है।

बाइट - अनिल कौशिक, बचाव पक्ष वकील।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.