पंचकूला: पंचकूला मेयर चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. जहां बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस की उपेंद्र कौल आहलूवालिया को 257 मतों से पराजित किया. मेयर चुनाव में कुलभूषण गोयल को 49860 जबकि उपेंद्र कोहरा आहलूवालिया को 47803 वोट मिले. जबकि बीएसपी के अनिल पंगोत्रा को 2378 वोट मिले और मेयर चुनाव में 1333 लोगों ने नोटा का बटन दबाए.
इस दौरान हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं निगम चुनाव के लिए पंचकूला के प्रभारी नियुक्त किए गए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस फैसले के लिए पंचकूला की जनता को नमन करते हैं. पंचकूला में मेयर उम्मीदवार की जीत पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पंचकूला की जनता ने सरकार के साथ विकास के साफ और स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को लेकर मतदान किया है.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि रेवाड़ी में जनता ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है. जबकि सोनीपत और अंबाला में आधे पार्षद बीजेपी के जीते हैं. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विकास कार्यो पर जनता ने मुहर लगाई है. लोगों का विश्वास है कि विकास और सुशासन केवल भारतीय जनता पार्टी दे सकती है.
ये भी पढ़ें: अंबाला से हरियाणा जनचेतना पार्टी की शक्ति रानी शर्मा ने जीता मेयर चुनाव
गौरतलब है कि पंचकूला में पिछले 5 साल कांग्रेस की मेयर थी. जबकि 2 साल निगम के चुनाव नहीं हो पाए. वही कांग्रेस की मेयर की तरफ से विकास कार्य में अवरोध का आरोप लगाया जाता था. जबकि जनता ने अब बीजेपी के ही मेयर पद के उम्मीदवार को विजयी बनाया है. देखना ये होगा कि आने वाले समय में पंचकूला में विकास का पहिया किस रफ्तार से घूमता है?