पंचकूला: हरियाणा बीजेपी ने रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऑनलाइन रैली है.
कोरोना काल में जनता की सेवा
इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए तन, मन, धन से जनता की सेवा करने का काम किया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया है. सरकार ने प्रवासियों के लिए ट्रेन और बसों की व्यवस्था की जिससे की वो अपने घर पहुंच सकें.
-
आज हरियाणा प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आदरणीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी, @aniljaindr जी एवं पंचकूला से मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने डिजिटल माध्यम से हरियाणा के लाखों लोगों को संबोधित किया।#HaryanaJanSamvad pic.twitter.com/IXzsbQat2J
— Subhash Barala (@subhashbrala) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज हरियाणा प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आदरणीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी, @aniljaindr जी एवं पंचकूला से मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने डिजिटल माध्यम से हरियाणा के लाखों लोगों को संबोधित किया।#HaryanaJanSamvad pic.twitter.com/IXzsbQat2J
— Subhash Barala (@subhashbrala) June 14, 2020आज हरियाणा प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आदरणीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी, @aniljaindr जी एवं पंचकूला से मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने डिजिटल माध्यम से हरियाणा के लाखों लोगों को संबोधित किया।#HaryanaJanSamvad pic.twitter.com/IXzsbQat2J
— Subhash Barala (@subhashbrala) June 14, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में प्रदेश के किसानों की गेहूं, सरसों, चने की फसलों की खरीद की योजना बनाकर फसल खरीद की. सरकार ने किसानों को कृषि लाभ मिल सके इसके लिए फसल विविधकरण को अपनाते हुए वैल्यु एडिसन के रूप में काम किया है. सरकार ने किसानों का विश्वास जीतने का काम किया है.
ये भी पढे़ं:-बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद बोले सीएम, 'बाकी दल भी करें वर्चुअल रैली'
बराला ने कहा कि अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी सरकर ने बेहतरीन काम किए हैं. इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. उन्होंने वर्चुयल रैली की सफलता के लिए पार्टी की आईटी टीम का भी आभार जताया.