पंचकूला: हरियाणा बीजेपी ने रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऑनलाइन रैली है.
दिल्ली से रैली में जुड़े अनिल जैन
राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रैली को दिल्ली से संबोधित किया और सरकार की ओर से किए गए कार्यों का बखान किया. रैली में प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश को आत्मनिर्भर लक्ष्य की ओर ले जाने का सकंल्प करवाया, ताकि देश के लोग अपने कर्तव्यों का पालन करें.
-
आज हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'हरियाणा जनसंवाद रैली' में मेरा संबोधन। https://t.co/JAYicM1S95
— Dr. Anil Jain (@aniljaindr) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'हरियाणा जनसंवाद रैली' में मेरा संबोधन। https://t.co/JAYicM1S95
— Dr. Anil Jain (@aniljaindr) June 14, 2020आज हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'हरियाणा जनसंवाद रैली' में मेरा संबोधन। https://t.co/JAYicM1S95
— Dr. Anil Jain (@aniljaindr) June 14, 2020
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकल्प से राष्ट्रीय एकता की भावना एवं लोकतंत्र के मूल्यों, समता मूलक मूल्यों आधारित राजनीति और समाज को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने और अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प करवाया.
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्चुयल रैली के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सकता है. इसके लिए समय और धन दोनों की बचत होती है. इसलिए इस तकनीक को अपनाना चाहिए. रैली के माध्यम से एक लाख लोगों तक जुड़ने का काम किया. इसके अलावा युट्यूब, फेसबुक आदि के जरिए लोगों से जुड़े. साथ ही मुख्यमंत्री ने रैली को सकारात्मक पहल भी बताया.