पंचकूला: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने पंचकूला के एफपीओ व प्रोग्रेसिव किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से गुरुवार को बातचीत की. इस दौरान पवन सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि कानून किसानों की आर्थिक आजादी का पैगाम लेकर आए हैं.
उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसानों को किसी प्रकार से चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि बिलों में किसानों का रत्ती भर भी नुकसान नहीं है. इन बिलों से ना तो मंडी बंद होगी और ना ही एमएसपी बंद होगी. सैनी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए आजादी के द्वार खोले हैं और अब किसान अपनी फसल को कहीं भी बेचकर मुनाफा कमा सकता है.
पूर्व विधायक पवन सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उन्हें 5 जिलों के किसानों से बातचीत करने की जिम्मेवारी सौंपी है. जिसमें पंचकूला,यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला शामिल है. उन्होंने कहा कि वे लगातार इन जिलों में किसानों से बातचीत कर किसानों को इन कृषि अध्यादेशों के वास्तविक रूप से अवगत करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार केवल किसानों के लाभ के लिए सोचती है. इसलिए सरकार ने आलू, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों का एमएसपी लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार सत्ता में आए हैं और प्रधानमंत्री ने जितने भी ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. उससे कांग्रेस की जमीन खिसकती नजर आ रही है.
सैनी ने कहा कि सरकार ने किसान हित में दमदार फैसले लिए हैं और विपक्ष किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसानों को आगे करके किसानों को भड़काने का काम किया है. जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं और आगे आ रहे हैं उनकी हिस्ट्री निकाल कर देख लें कि वो किस पार्टी से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा कि " मंडी व एमएसपी ज्यों की त्यों है तो फिर झगड़ा क्यों " ये किसानों को सोचने की जरूरत है. उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फसल खरीद एक सप्ताह पहले शुरू करने पर आभार जताया.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस