पंचकूलाः आईएनएक्स मामले में फंसे पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस खुलकर चिदंबरम के सपोर्ट में खड़ी है और बीजेपी सरकार पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रही है.
उधर हरियाणा में कांग्रेस के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर लैंड स्कैम मामले में आरोपी हैं और अदालत के चक्कर काट रहे हैं. गुरुवार को भी हुड्डा पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बारे में सवाल किया तो वो भड़क गए. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही इस बारे में स्टेटमेंट जारी कर दिया है. उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इतना बोल कर हुड्डा आगे बढ़ गए.
गौरतलब है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आजकल पार्टी से थोड़े खफा भी चल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन करने के बाद से कांग्रेस के बड़े नेता भी हुड्डा से नाराज हैं. अब क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं, लेकिन कांग्रेस और हुड्डा को लेकर अनिश्चिचता का माहौल बना हुआ है.
रोहतक में अपने दम पर महारैली कर हुड्डा ने पार्टी हाईकमान और पार्टी के भीतर के अपने विरोधियों को ताकत तो दिखा दी है. अब पी चिदंबरम के मामले में उनका रवैया भी बहुत कुछ बयां कर रहा है.