पंचकूला: रायपुररानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर गली जसबीर मुंगामाल धर्मशाला और उसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.
उपायुक्त के आदेश अनुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ऑलओवर इंचार्ज होंगे और तहसीलदार जोगेंद्र शर्मा उनकी सहायता करेंगे. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर मरीज को आइसोलेट करने के अलावा डॉक्टरों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग कराएंगी. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर आइसोलेशन में रखा जाएगा.
जारी हुए आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल कटारिया क्षेत्र को सैनिटाइज करने के अलावा एक अधिकारी की ड्यूटी भी सुनिश्चित करेंगे. वहीं रायपुररानी के सरपंच को क्षेत्र में ठोस कचरा प्रंबधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़िए: हिसार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने दी दस्तक, लगातार मिल रहे हैं संक्रमित मरीज
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभीतक 6677 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें 6388 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि188 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से 26 ठीक हो चुके हैं और बाकियों का इलाज जारी है.
इसके अलावा 26 अन्य राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं, इनमे चंडीगढ़ के 2, पंजाब के 2, गुरुग्राम का 1, दिल्ली के 11, हिमाचल प्रदेश का 1, फरीदाबाद का 1, गुजरात और मुंबई के 4-4 मरीज शामिल हैं.