पंचकूला: गणतंत्र दिवस की तैयारियां पंचकूला प्रशासन द्वारा मुकम्मल कर ली गई हैं. वहीं पंचकूला पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पंचकूला में 400 पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे और शहर के विभिन्न स्थानों पर 19 नाके लगाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के सभी होटल मालिकों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वो ध्यान रखें कि किसी प्रकार का कोई गलत व्यक्ति होटल में ना ठहरे. साथ ही पुलिस को भी होटलों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई पूरी, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
अनिल विज करेंगे ध्वजारोहण
आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पंचकूला के सैक्टर-5 परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे. डीसीपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार रात को नाइट डोमिनेशन जारी रहेगी और 32 नाके पूरे जिले में लगाए जाएंगे.
डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि बाहर से आकर पंचकूला के होटल और धर्मशाला में रहने वाले लोगों की चेकिंग के लिए भी मालिकों को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ पंचकूला की क्राइम टीमों को भी अलर्ट किया गया है. पंचकूला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि गणतंत्र दिवस को शांति और अमल के साथ मनाया जाए.