ETV Bharat / state

गृहमंत्री अनिल विज ने खाद्य एवं औषधि भवन का किया शिलान्यास, सूबे में खुलेंगी 5 नई लेबोरेटरी

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-3 में खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन (food and drug building in panchkula) का शिलान्यास किया.

food and drug building in panchkula
food and drug building in panchkula
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:52 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-3 में खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन (food and drug building in panchkula) का शिलान्यास किया. इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से खाद्य एवं औषिध भवन का निर्माण होगा. इस भवन में एफडीए की लेबोरेटरी भी बनाई जाएगी. इसके निर्माण से प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों और नशे के कारोाबर पर नकेल कसने के लिए ये कारगर सिद्व होगा और प्रदेश को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के पास मोबाइल वैन है जो 20 रुपए में दूध का टेस्ट करती है. ऐसी और मोबाइल वैन भविष्य में खरीदी जाएंगी. हरियाणा में नकली दवाईयों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए टीम गठित की गई हैं. जिसने सोनीपत में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं. हरियाणा के लोगों को स्वच्छ, मिलावट रहित खाने पीने का सामान व दवाईयां इत्यादि मिले और औषधियों में शुद्वता हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है.

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की दो लेबोरेटरी करनाल और चंडीगढ़ में चल रही हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक और अंबाला में नई लेबोरेटरी खोली जाएंगी, जो सभी संसाधनों से लैस होंगी. कोविड की चौथी लहर को देखते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के दो ही जिलों में अधिक कोविड के मामले आए हैं. बाकी सारे हरियाणा या तो शून्य हैं, या दस से कम मामले आए हैं. उसी के हिसाब जो कदम उठाना होगा, वो उठाया जाएगा. हरियाणा में बढ़ते नशे पर अनिल विज ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले या तो अपना कारोबार छोड़ दे या फिर हरियाणा छोड़कर चले जाएं. नशे के कारोबार को रोकने के लिए हरियाणा नारकोटिस ब्यूरो गठित किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-3 में खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन (food and drug building in panchkula) का शिलान्यास किया. इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से खाद्य एवं औषिध भवन का निर्माण होगा. इस भवन में एफडीए की लेबोरेटरी भी बनाई जाएगी. इसके निर्माण से प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों और नशे के कारोाबर पर नकेल कसने के लिए ये कारगर सिद्व होगा और प्रदेश को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के पास मोबाइल वैन है जो 20 रुपए में दूध का टेस्ट करती है. ऐसी और मोबाइल वैन भविष्य में खरीदी जाएंगी. हरियाणा में नकली दवाईयों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए टीम गठित की गई हैं. जिसने सोनीपत में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं. हरियाणा के लोगों को स्वच्छ, मिलावट रहित खाने पीने का सामान व दवाईयां इत्यादि मिले और औषधियों में शुद्वता हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है.

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की दो लेबोरेटरी करनाल और चंडीगढ़ में चल रही हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक और अंबाला में नई लेबोरेटरी खोली जाएंगी, जो सभी संसाधनों से लैस होंगी. कोविड की चौथी लहर को देखते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के दो ही जिलों में अधिक कोविड के मामले आए हैं. बाकी सारे हरियाणा या तो शून्य हैं, या दस से कम मामले आए हैं. उसी के हिसाब जो कदम उठाना होगा, वो उठाया जाएगा. हरियाणा में बढ़ते नशे पर अनिल विज ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले या तो अपना कारोबार छोड़ दे या फिर हरियाणा छोड़कर चले जाएं. नशे के कारोबार को रोकने के लिए हरियाणा नारकोटिस ब्यूरो गठित किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.