पंचकूला: शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सेक्टर 6 स्थित जाट भवन में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम में अजय चौटाला के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे. अजय चौटाला ने कहा कि मेयर प्रत्याशी कुलभूषण गोयल बहुत बड़े समाजसेवक हैं और शहर का जाना माना चेहरा हैं.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह सरकार में हिस्सेदारी करने और विकास करवाने का सुनहरा अवसर है. गठबंधन के मेयर पद प्रत्याशी कुलभूषण गोयल, वार्ड 18 से प्रत्याशी अमरेंद्र ,वार्ड 14 से प्रत्याशी सुशील गर्ग, वार्ड 9 से प्रत्याशी राजेश वार्ड 6 से प्रत्याशी कविता बिडलान बहुत मेहनती है व जनता में बहुत अच्छी पकड़ रखते हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों की जीत निश्चित है.
ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट, गंदगी से परेशान अंबाला शहर के लोग इन मुद्दों पर डालेंगे वोट
बीजेपी से मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने कहा कि पूर्व में रही मेयर उपिंदर कौर आहलूवालिया ने हर समय विकास कार्यों के बीच अड़चन लगाई थी. उन्होंने लोगों से अपने हक में वोट की अपील की और कहा कि यदि आप मेयर पद और सभी पार्षदो को जितवा कर भेजेंगे तो सही मायने में पंचकूला में विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन जन लाभांवित हो पायेगा.