पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बुधवार को पंचकूला में इंटर डिस्ट्रिक रूरल बैठक की गई. इस बैठक में हरियाणा पंचायती राज की समितियों के सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में पंचायती राज सिस्टम के जितने भी अंग हैं, उनकी आज बैठक थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम की भी पहले बैठक हो चुकी है, जिसमें निगमों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं और आज सभी जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई, जिसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में बजट पर भी सुझाव आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट के बाद हरियाणा के सभी जिला परिषद भी अपना-अपना बजट पेश करेंगे, ताकि हर जिले की हर पंचायत की वित्तीय स्थिति में सुधार लाया जा सके और विकास के कार्य करवाए जा सकें.
मुख्यमंत्री ने बजट पर कहा कि हरियाणा का बजट इस बार बढ़िया होगा जोकि जनहित का होगा. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट प्रदेश की जरूरतों और योजनाओं का बजट होगा. उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में तय किया गया है कि जनगणना के हिसाब से पंचायत समितियों को ग्रांट दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: कैथल HUDA कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, मौके से नदारद मिले कई अधिकारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के बजट सेशन के बाद अगले 5 दिनों में पंचायतों की ओर से अपना-अपना बजट पारित करके प्रदेश को भेजा जाएगा. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी कामों को साइड में रख कर जनता बहकावे में आ जाती है, खास कर के इसका उदाहरण दिल्ली चुनाव है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहकावे में आ गई और कुछ लोगों को बहकाने की कला आती है, लेकिन कभी ना कभी जनता समझदारी से आगे बढ़ेगी.