ETV Bharat / state

KMP-KGP एक्सप्रेस पर आज जाम लगा है, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

हरियाणा पुलिस की ओर से आज केएमपी का इस्तेमाल नहीं करने की एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही पुलिस की ओर से दूसरे रूटों का भी विकल्प दिया गया है, ताकि आमजन जाम में फंसने से बचे

haryana police advisory kmp jam
कल KMP एक्सप्रेस-वे 24 घंटे बंद रखेंगे किसान
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:37 AM IST

पंचकूला: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) को जाम करने का ऐलान किया गया है. केएमपी जाम होने की वजह से लोगों को असुविधा ना हो इसे देखते हुए हरियाणा टैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के जरिए लोगों से आज सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है.

हरियाणा एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस की ओर से विस्तृत व्यवस्था की गई है.

इस अवधि में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों के बड़े पैमाने पर उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और जिलों के एसपी को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'

इसके साथ ही प्रभावित जिलों खासकर सोनीपत, झज्जर, पानीपत, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नूंह में यातायात के रूटों को अस्थाई तौर पर बदलने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वो किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाते समय उसमें संशोधन कर सकें.

इन रूटों में किया गया बदलाव

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अंबाला/चंडीगढ़ की ओर से आने वाले यात्री करनाल से शामली और पानीपत से सनौली होते हुए यूपी, गाजियाबाद और नोएडा की ओर जा सकते हैं. इसी तरह, गुरुग्राम, जयपुर आदि की तरफ जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए पर पानीपत से गोहाना की तरफ रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी होते हुए यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के 100वें दिन KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 5 घंटे जाम, BJP के खिलाफ प्रचार करेगा किसान मोर्चा

विर्क ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पंचकूला: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) को जाम करने का ऐलान किया गया है. केएमपी जाम होने की वजह से लोगों को असुविधा ना हो इसे देखते हुए हरियाणा टैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के जरिए लोगों से आज सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है.

हरियाणा एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस की ओर से विस्तृत व्यवस्था की गई है.

इस अवधि में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों के बड़े पैमाने पर उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और जिलों के एसपी को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'

इसके साथ ही प्रभावित जिलों खासकर सोनीपत, झज्जर, पानीपत, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नूंह में यातायात के रूटों को अस्थाई तौर पर बदलने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वो किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाते समय उसमें संशोधन कर सकें.

इन रूटों में किया गया बदलाव

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अंबाला/चंडीगढ़ की ओर से आने वाले यात्री करनाल से शामली और पानीपत से सनौली होते हुए यूपी, गाजियाबाद और नोएडा की ओर जा सकते हैं. इसी तरह, गुरुग्राम, जयपुर आदि की तरफ जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए पर पानीपत से गोहाना की तरफ रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी होते हुए यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के 100वें दिन KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 5 घंटे जाम, BJP के खिलाफ प्रचार करेगा किसान मोर्चा

विर्क ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.